नागरिकता कानून में संशोधन के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। असम समेत पूरे पूर्वोत्तर के बाद दिल्ली, अलीगढ़, पटना से उग्र प्रदर्शन की खबरें हैं। दिल्ली में पुलिस लाठीचार्ज और आंसूगैस का प्रयोग करने से तमाम छात्र जख्मी हुए हैं। उधर अलीगढ़ में छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद अलीगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। बिहार की राजधानी पटना में भी लोगों ने इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें कई गाड़ियों को आग लगा दी गई। एक पुलिस चौकी फूंके जाने की भी खबर है। इस बीच अलीगढ़ के बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी इंटरनेट बंद करने की खबर है।
Published: undefined
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के जामिया नगर में इस कानून के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन रविवार को हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने तीन बसों में आग लगा दी और एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने बेरहमी से जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस पर एक तरह से धावा बोल दिया। पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की। वहीं पत्रकारों को भी नहीं बख्शा गया।
Published: undefined
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और जामिया में घुसकर पुलिस द्वारा कथित बर्बरता के खिलाफ पुलिस मुख्यालय के बाहर जामिया के छात्रों ने प्रदर्शन किया। रात नौ बजे के करीब सभी छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन के लोग दिल्ली के आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गए और पुलिस के कथित क्रूर एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। वहीं कांग्रेस ने रात में प्रेस कांफ्रेंस कर इस घटना के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया।
Published: undefined
जामिया नगर इलाके में रविवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के कारण 15 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों को बवाल की आशंका को देखते हुए बंद करना पड़ा। देर रात तक इन स्टेशनों पर कोई ट्रेन नहीं रोकी गई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Published: undefined
इस बीच पटना में भी नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने पटना के अशोक राजपथ से लेकर कारगिल चौक तक के इलाके में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस बूथ को भी आग के हवाले कर दिया। इस प्रदर्शन का आयोजन विभिन्न छात्र व सामाजिक संगठनों ने किया था, जिसमें हजारों की तादाद में छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे थे।
Published: undefined
नागरिकता संशोधन कानून खिलाफ आंदोलन कर रहे एएमयू छात्रों पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हुई, जिसमें तमाम छात्रों को चोटें आई हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने कहा कि यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। हॉस्टल को खाली कराया जा रहा है। अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा सोमवार रात 10 बजे तक बंद कर दी गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined