हालात

CAA: जामिया ने पुलिस की बर्बरता पर MHRD को भेजी रिपोर्ट, कहा- पुलिस ने कई छात्रों के सीने पर तानी थी बंदूकें

नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुआ, जहां पुलिस की बर्बरता भी देखने को मिला। अब यूनिवर्सिटी की तरफ से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) को भेजी गई रिपोर्ट में पुलिस बर्बरता का जिक्र किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। बीते दिनों देश की राजधानी दिल्ली में इस कानून के खिलाफ अलग अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुआ, जहां पुलिस की बर्बरता भी देखने को मिला। अब यूनिवर्सिटी की तरफ से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) को भेजी गई रिपोर्ट में पुलिस बर्बरता का जिक्र किया गया है।

Published: undefined

आज तक के पास रिपोर्ट के कॉपी के मुताबिक, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस जबरन कैंपस में घुस आई और छात्रों और गार्ड की पिटाई की। सबसे चौंकने वाला रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि पुलिस ने कई छात्रों के सीने पर बंदूक भी तानी थी।

Published: undefined

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि जामिया के बाहर बड़ी संख्या में जुलैना और मथुरा रोड पर भीड़ जमा हो गयी थी, जिसे हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इसके बाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी में जबरन प्रवेश किया।

Published: undefined

रिपोर्ट में यह भी दावा है कि नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस जबरन गेट नंबर 4 और 7 से घुस आई थी। पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों को बेरहमी से पीटा गया, बेकसूर छात्रों को निशाना बनाया। इसके अलावा गेट पर तैनात गार्ड्स को पीटा लाइब्रेरी के शीशे तोड़ दिए और आंसू गैस के गोले भी दागे।

Published: undefined

गौरतलब है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता से कई छात्रों के घायल होने की भी खबरें सामने आई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस की पिटाई में एक छात्र ने अपनी आंख भी गंवा दी। छात्रों को चोटें आने के बाद मेडिकल सुविधा मुहैया करवाए गया, इसके बावजदू उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस पूरे मामले को यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की।

Published: undefined

बता दें कि 15 दिसंबर को दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। पुलिस ने बिना परिमशन के यूनिनवर्सिटी परिसर में घुसरकर प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज किया था, जिसमें कई छात्र घायल हो गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया