केंद्रीय मंत्री और बीजीप नेता गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग में हो रहे सीएए के खिलाफ प्रदर्शन पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “अब यह आंदोलन नहीं रहा, सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनता जा रहा है। यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है। यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है। देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है।”
Published: 06 Feb 2020, 10:36 AM IST
मामला तूल पकड़ने के बाद गिरिराज सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड से मर जाता है और वो महिला कहती है कि मेरा बेटा शहीद। ये सुसाइड बॉ्म्ब नहीं है को क्या है? अगर भारत को बचाना है तो ये सुसाइड बॉम्ब, खिलाफत आंदोलन से देश को सजग रहना होगा।”
Published: 06 Feb 2020, 10:36 AM IST
इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में चल रहे विरोध पर गिरिराज सिंह के बिगड़े बोल सामने आए थे। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया था कि वो पाकिस्तान परस्त है और सिर्फ रोहिंग्या और पाकिस्तानी मुसलमानों का नागरिकता देना चाहती है।
Published: 06 Feb 2020, 10:36 AM IST
बता दें कि बुधवार को लोकसभा में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि दिल्ली के शाहीन बाग में आज जो कुछ हो रहा है, वह इस बात की याद दिलाता है कि यदि इस देश के बहुसंख्यक समुदाय सतर्क नहीं रहा और देशभक्त भारतीय इस पर खरा नहीं उतरते हैं तो मुगल राज के दिन दिल्ली में दूर नहीं है।
इसे भी पढ़ें: शाहीन बाग प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की चेतावनी, बहुसंख्यक रहें सतर्क, लौट कर आ सकता है मुगल शासन
गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले 52 दिनों से महिलाओं का प्रदर्शन जारी है।
Published: 06 Feb 2020, 10:36 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Feb 2020, 10:36 AM IST