सीएए विरोधी नाटक का मंचन करने के मामले में कर्नाटक के बीदर में पुलिसकर्मियों ने कई बार शाहीन स्कूल में छात्रों से पूछताछ कर चुकी हैं। वहीं बच्चों से लगातार पुलिस की पूछताछ पर कर्नाटक बाल अधिकार कमीशन ने कड़ा रुख अपनाया है। कमीशन ने जिला पुलिस को कई नियमों और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
Published: undefined
कर्नाटक स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के चेयरमैन डॉक्टर एंटोनी सेबेस्टियन ने बीदर पुलिस के अधिकारियों को एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखृ है कि शाहीन प्राइमरी स्कूल में पुलिस जांच के नाम पर ‘डर का माहौल’ बनाया जा रहा है। पुलिस को तुरंत स्कूली बच्चों से पूछताछ बंद कर देनी चाहिए।
Published: undefined
केएसपीसीआर का कहना है कि 30 जनवरी को महिला और स्कूल की हेड मिस्ट्रेस की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने महिला के 9 साल के बच्चे की निगरानी पड़ोसी से करायी। जबकि इस घटनाकी जानकारी स्थानीय चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी को भी सूचित नहीं किया गया। जो कि नियमों का उल्लंघन है।
Published: undefined
चाइल्ड राइट कमीशन के अध्यक्ष एंटोनियो सेबेस्टियन ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा जो बच्चों से पूछताछ की तस्वीरें सामने आ रही है, वो चिंताजनक है। जिस समच बच्चों से पूछताछ हुई उस दौरान बच्चों के परिजन मौजूद नहीं थे। ऐसे में बच्चों में मन में डर का माहौल पैदा हो सकता है। कमीशन के अधिकारियों के मुताबिक पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद कई बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। केएसपीसीआर ने बीदर पुलिस को कहा, “जब कोर्ट में बच्चे की मां की जमानत अर्जी पर सुनवाई हो तो पुलिस बच्चे के बारे में भी कोर्ट को बताए।”
Published: undefined
बता दें कि देशद्रोह का यह मामला बीदर के शाहीन शिक्षा संस्थान के खिलाफ दर्ज किया गया था। आरोप था कि इस स्कूल में सीएए और एनआरसी के खिलाफ एक नाटक का मंचन किया गया था और इस दौरान पीएम मोदी को अपमानित किया गया था। पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश रक्ष्याल की शिकायत पर की गई।
Published: undefined
नीलेश रक्ष्याल शिकायत में कहा था कि नाटक में छोटे-छोटे बच्चे इस तरह की बात करते हुए नज़र आए कि सीएए और एनआरसी के लागू होने से देश के मुसलमानों को हिंदुस्तान से बाहर निकाल दिया जाएगा। इसी क्रम में नाटक में एक बच्ची अपनी बात रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ असभ्य भाषा बोलते हुए नजर आई थी। इस शिकायत के बाद देशद्रोह का मामले में एक बच्चे की मां और एक स्कूल प्रिसिंपल को गिरफ्तार किया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined