नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान वाराणसी में गिरफ्तार हुए दुधमुंही बच्ची के माता-पिता समेत 57 लोग आज जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से निकलने के बाद चंपक के माता-पिता भावुक हो गए। रिहा होने के बाद चंपक की मां एकता कपूर ने कहा, “मेरी बच्ची चंपक मेरे दूध पर निर्भर है, ऐसे में मैं उसके बारे में चिंतित थी। यह मेरे लिए बहुत कठिन था।” उन्होंने आगे कहा कि बच्ची से दूर रहना मेरे लिए बेहद मुश्किल भरा रहा।
Published: undefined
गौरतलब है कि सीएए को लेकर यूपी के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। यहां तक की पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विरोध प्रदर्शन की कई तस्वीरें सामने आई थी। इस विरोध प्रदर्शन के बाद वाराणसी में 57 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिनमें 56 नामजद हैं और एक अज्ञात।
Published: undefined
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने पर एनजीओ चलाने वाले रवि शेखर और उनकी पत्नी एकता शेखर की भी गिरफ्तारी हुई थी। एकता शेखर की गिरफ्तारी का मामला कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पिछले सप्ताह लखनऊ में उठाया था। इनकी 14 महीने की बेटी चंपक है और दोनों लोगों के गिरफ्तार होने के बाद जिसकी देखभाल पड़ोसी कर रहे हैं।
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था, “बीजेपी सरकार ने नागरिक प्रदर्शनों को दबाने के लिए ऐसी अमानवीयता दिखाई है कि एक छोटे से बच्चे को मां-बाप से जुदा कर दिया है। चंपक की तबीयत खराब हो गई है लेकिन बीजेपी सरकार की खराब नियत पर कोई असर नहीं पड़ा है। चंपक के माता-पिता शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के चलते जेल में हैं।”
Published: undefined
इससे पहले इस बच्ची की दादी वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय भी गई थीं। बच्ची की दादी शिला शेखर ने बच्ची की हालत बताते हुए कार्यालय में पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined