हालात

उपचुनाव नतीजे: कैराना-नूरपुर की जीत पर बोले अखिलेश, ये अहंकारी सत्ता के अंत की शुरूआत है

लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी ने जीत दर्ज की है। वहीं कर्नाटक की आरआर नगर और मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है। वहीं कर्नाटक की आरआर नगर विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार ने 41,162 वोटों से जीत हासिल की है। केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर सीपीआईएम उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन ने जीत हासिल की है। पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी ने जीत हासिल की है। बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम जीत गए हैं। साल 2000 के बाद पहली बार जोकीहाट सीट पर आरजेडी ने जीत हासिल की है।

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर भी नतीजे आ गए हैं। यहां से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी की मृगांका सिंह को हरा दिया है। इस सीट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थीं। वहीं महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी उम्मीदार ने जीत हासिल की है।

नगालैंड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के समर्थन वाले नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) उम्मीदवार तोखेहो येपथेमी 1,73,746 मतों के अंतर से बड़ी जीत हासिल कर ली। बीजेपी के समर्थन वाले एनडीपीपी उम्मीदवार को कुल 5,94,205 और एनपीएफ के उम्मीदवार अपोक जमीर को 4,20,459 वोट मिले। जबकि नोटा के पक्ष में 3,991 वोट मिले। यह नगालैंड राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट है।

झारखंड की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आ गए हैं। सिल्ली और गोमिया विधानसभा सीट पर जेएमएम के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। सिल्ली विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार सीमा महतो 13,510 से जीत गई हैं। वहीं गोमिया विधानसभा सीट से बबिता देवी 2 हजार वोटों से जीती हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

नागालैंड सीट पर एनडीपीपी उम्मीदवार तोखेहो येपथेमी जीते

नगालैंड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के समर्थन वाले नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) उम्मीदवार तोखेहो येपथेमी 1,73,746 मतों के अंतर से बड़ी जीत हासिल कर ली। बीजेपी के समर्थन वाले एनडीपीपी उम्मीदवार को कुल 5,94,205 और एनपीएफ के उम्मीदवार अपोक जमीर को 4,20,459 वोट मिले। जबकि नोटा के पक्ष में 3,991 वोट मिले। यह नगालैंड राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

नागालैंड सीट पर एनडीपीपी उम्मीदवार तोखेहो येपथेमी आगे

नागालैंड लोकसभा सीट पर एनडीपीपी उम्मीदवार तोखेहो येपथेमी 16,0470 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी समर्थ‍ित एनडीपीपी उम्‍मीदवार तोखेहो येपथेमी को  5,56528 वोट और कांग्रेस समर्थ‍ित एनपीएफ के सी अपोक जमीर को  3,96058 वोट मिले हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

पैसा और सत्ता के इस्तेमाल के बाद भी जीत नहीं पाई जेडीयू: तेजस्वी यादव

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने जीत हासिल की है। इस पर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देत हुए कहा, “पैसा और सत्ता के इस्तेमाल के बावजूद जेडीयू उपचुनाव जीत नहीं पाई। नीतीश जी ने रामनवमी के दौरान जो 2 लाख तलवारें बांटने का काम किय था, जनता ने आज उसी के लिए नीतीश जी को पुरस्कार देने का काम किया है।”

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

बड़ी जीत के लिए दो कदम पीछे लेना पड़ता है: राजनाथ सिंह

उपचुनाव में मिली हार पर केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “बड़ी जीत के लिए दो कदम पीछे लेना पड़ता है। भविष्य में हमारी बड़ी जीत होगी।”

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट पर जीत के बाद जश्न में डूबे कांग्रेस के कार्यकर्ता

मेघालय की आंपाती सीट के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मियानी डी शिरा ने जीत हासलि की है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

कैराना और नूरपुर के मतदाताओं को धन्यवाद: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, “उपचुनाव में गठबंधन के पक्ष में वोट डालने के लिए मैं कैराना और नूरपुर के मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं। गरीबों और किसानों ने बीजेपी के खिलाफ वोट डालकर यह साफ कर दिया है कि वह देश को बांटने वालों के पक्ष में नहीं है। किसानों ने वोट के जरिए इस चुनाव में अपनी आवाज को बुलंद किया।”

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

बीजेपी ने गरीबों-किसानों को धोखा दिया: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी ने गरीबों और किसानों को धोखा दिया है। बीजेपी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। बीजेपी सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है, काम नहीं करती। जनता ने देश को बांटने वाली राजनीति के खिलाफ वोट दिया है। जो खेल वो (बीजेपी) हमारे साथ खेलते थे, वही खेल हमने उनसे सीखा है।”

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

कैराना-नूरपुर में जीत के बाद अखिलेश यादव प्रेस को संबोधित कर रहे हैं

कैराना और नूरपुर में जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रेस को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत आम जनता और किसानों की जीत है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कुकडे ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदार हेमंत पटले को हरा दिया है। यहां कांग्रेस ने एनसीपी को समर्थन दिया था। जीत के बाद कांग्रेस और एनसीपी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

कैराना-नूरपुर की जीत अहंकारी सत्ता के अंत की शुरूआत है: अखिलेश यादव

कैराना में गठबंधन और नूरपुर में पार्टी उम्मीदवार की जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “कैराना और नूरपुर की जनता, कार्यकर्ताओं, उम्मीदवारों और सभी एकजुट दलों को जीत की हार्दिक बधाई। कैराना में सत्ताधारियों की हार उनकी अपनी ही प्रयोगशाला में देश को बांटने वाली उनकी राजनीति की हार है। यह एकता-अमन में विश्वास करने वाली जनता की जीत और अहंकारी सत्ता के अंत की शुरूआत है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

हार के बाद बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह ने कहा, कैराना में गठबंधन मजबूती से उभरा

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से हार के बाद बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “बहुत सारे लोगों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया। मैं कुछ हजार वोटों के अंतर से हार गई। मैं गठबंधन उम्मीदवार की प्रत्याशी तबस्सुम हसन को बधाई देती हूं। यहां गठबंधन मजबूती से उभरा है। हमें भविष्य में बेहतर काम करना होगा।”

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी जीती

महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गावित राजेंद्र ढेडिया 29,572 जीत गए हैं। कांग्रेस और एनसीपी ने यहां मिलकर चुनाव लड़ा था। पालघर आदिवासी बहुल सीट है। यह सीट बीजेपी के पास थी। यहां से बीजेपी के सांसद चिंतामन वंगा सांसद थे।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

कैराना में आरएलडी उम्मीदवार जीतीं, जयंत चौधरी ने कहा, गन्ना बनाम जिन्ना में गन्ना की जीत हुई

कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी की मृगांका सिंह को हरा दिया है। अपने उम्मीदार तबस्सुम हसन की जीत पर आरएलडी ने खुशी जाहिर की है। मीडिया से बात करते हुए आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने आरएलडी को समर्थन देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “जनता ने बीजेपी को नकार दिया है। यहां पीएम मोदी ने रैली कर बड़े-बड़े वादे किए थे और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी, बावजूद कैराना की जनता ने हमारी पार्टी पर विश्वास किया है।” जयंत चौधरी ने कहा कि गन्ना बनाम जिन्ना में आज गन्ना की जीत हुई है, जनता  ने सौ फीसदी गन्ना और नलका को समर्थन दिया है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

पंजाब: शाहकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी ने जीत हासिल की है। लाडी ने 38,802 वोटों से शिरोमणि अकाली दल के नायब सिंह कोहड़ को हरा दिया है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

उत्तराखंड: थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे गए हैं। यहां से बीजेपी उम्मीदवार मुन्नी देवी जीत गई हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

लखनऊ: नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत के बाद जश्न में डूबे कार्यकर्ता

महाराष्ट्र: गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी उम्मीदवार 12,352 वोटों से आगे

महाराष्ट्र की गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी उम्‍मीदवार मधुकर कुकडे 12,352 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 1,62,287 वोट मिले हं। वहीं बीजेपी उम्‍मीदवार हेमंत पटले को 1,49,935  वोट मि‍ले हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

झारखंड: सिल्ली और गोमिया विधानसभा सीट पर जेएमएम के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की

झारखंड की सिल्ली और गोमिया विधानसभा सीट पर जेएमएम के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। सिल्ली विधानसभा सीट से सीमा महतो 13,510 से जीत गई हैं। वहीं गोमिया विधानसभा सीट से बबिता देवी 2 हजार वोटों से जीती हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

उपचुनाव के नतीजों पर तेल की बढ़ती कीमतों का असर पड़ा: केसी त्यागी, जेडीयू महासचिव

कर्नाटक: डीके शिवकुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार मुन्नीरत्ना को जीत की बधाई दी

बिहार की जनता ने नीतीश कुमार से बदला लिया: तेजस्वी यादव

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार शाहनवाज आलम की जीत के बाद आरजेडी नेता तजेस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के यू टर्न लेने की वजह से बिहार की जनता ने उनसे बदला लिया है।” तेजस्वी यादव ने जीत के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद कहा।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

कर्नाटक: आरआर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की

कर्नाटक की आरआर नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने 41,162 वोटों से जीत हासिल की है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी की बढ़त पर शिवसेना ने खड़े किए सवाल

बिहार: जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम जीते

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम जीत गए हैं। 2000 के बाद पहली बार जोकीहाट सीट पर आरजेडी ने जीत हासिल की है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी आगे

महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी की बढ़त बरकरार है। एनसीपी यहां से 7,132 वोटों से आगे चल रही है। एनसीपी उम्‍मीदवार मधुकर कुकडे को 100002 वोट और बीजेपी के उम्‍मीदवार हेमंत पटले को 9,4868  वोट मि‍ले हैं। यहां पर 6 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन ने
6211 वोटों से जीत दर्ज कर ली है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

केरल: चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर सीपीआईएम उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट से सीपीआईएम के साजी चेरियन ने 18,000 से ज्यादा मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज कर ली है। केसीपीआईएम के विधायक केके रामचंद्रन नायर के निधन के बाद खाली हुई सीट पर 28 मई को उपचुनाव कराया गया था।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

झारखंड: सिल्ली विधानसभा सीट पर जेएमएम आगे

झारखंड की सिल्ली विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा आगे चल रही है। 12वें राउंड की मतगणना के बाद जेएमएम उम्मीदवार सीमा महतो 9,095 वोटों से आगे हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

बिहार: जोकीहाट विधानसभा सीट से आरडेडी आगे

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरडेडी के शाहनवाज आलम 36, 475 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी आगे

उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन आगे चल रहे हैं। यहां पर 22वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

यूपी: नूरपुर में समाजवादी पार्टी आगे

उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन 10,550 से आगे चल रहे हैं। यहां पर 22वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

बेंगलुरु की जनता ने हमें आर्शीवाद दिया: दिनेश गुंडू राव

कर्नाटक की आरआर नगर विधानसभा सीट पर रुझानों में जीत मिलती देख कांग्रेस काफी उत्साहित है। कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा, “बड़े अंतर से हमारी जीत हो रही है। बेंगलुरु की जनता ने हमें आर्शीवाद दिया है।”

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

नागालैंड सीट पर एनडीपीपी आगे

नागालैंड लोकसभा सीट पर बीजेपी समर्थ‍ित एनडीपीपी के उम्‍मीदवार तोखेहो येपथेमी 34,669 वोटों से आगे चल रह हैं। उन्हें 2,46,822 वोट वही कांग्रेस समर्थ‍ित एनपीएफ के सी अपोक जमीर को 2,12,153 वोट मिले हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

पंजाब: शाहकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे

यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी आगे

यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार 10,208 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां पर 20 राउंड की मतगणना पूरी हो चुक है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

कर्नाटक: रुझानों में जीत मिलती देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया

झारखंड: सिल्ली विधानसभा सीट पर जेएमएम आगे

नागालैंड लोकसभा सीट से एनडीपीपी आगे

नागालैंड लोकसभा सीट पर बीजेपी समर्थ‍ित एनडीपीपी उम्‍मीदवार 24,695 वोटों से आगे चल रहे हैं। एनडीपीपी उम्मीदवार को 1,12,337 वोट और कांग्रेस समर्थ‍ित एनपीएफ को 87,642 वोट मिले हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे

महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्‍मीदवार राजेंद्र गावित 18 हजार वोटों से आगे हैं। राजेंद्र गावित को 91,795, श‍िवसेना को 73,387, बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) को 62, 187 और कांग्रेस को 19, 920 वोट मिले हैं। यहां में 8 राउंड की मतगणना हो चुकी है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी आगे

महाराष्ट्र की गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी 2837 वोटों से आगे चल रही है। एनसीपी उम्‍मीदवार मधुकर कुकडे को 51,219 वोट मिल है। वहीं बीजेपी उम्‍मीदवार को 48,382 वोट मि‍ले हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत

कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

बिहार: जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी आगे

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी आगे चल रही है। यहां से आरजेडी उम्मीदवार शहनवाज आलम 14 हजार वोटों से आगे चल रहे है। जेडीयू के मुर्शीद आलम दूसरे नंबर पर हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

पश्चिम बंगाल: महेश्ताला विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार आगे

महाराष्ट्र: भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से एनसीपी आगे

महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से एनसीपी 3959 वोटों से आगे चल रही है। यहां चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी आगे

यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन 5,146 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां 14 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

कर्नाटक: आरआर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 44 हजार वोटों से आगे

कर्नाटक की आरआर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना 44 हजार वोटों से आगे हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

यूपी: कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी उम्मीदवार जीत की ओर

यूपी की कैराना लोकसभा पर आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन जीत की ओर बढ़ गई है।तबस्सुम हसन 41,205 वोटों से आगे चल रही हैं। गठबंधन उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 1,51,427 वोट मिलं हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी मृगांका को 1,10,222 वोट मिले हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

झारखंड: गोमिया विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे

झारखंड की गोमिया विधानसभा सीट पर बीजेपी 7174 वोटों से आगे चल रही है। यहां 6 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी 14 हजार वोटों से आगे

कर्नाटक: आरआर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे

कर्नाटक की आरआर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना 32 हजार वोटों से आगे हैं। यह सीट पहले भी कांग्रेस के पास ही थी।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी आगे

यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन 4916 वोटों से आगे चल रह हैं। नईमुल हसन को अब तक 42506 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी की अवनी सिंह को 37590 वोट मिले हैं। यहां 11 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

पंजाब: शाहकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे

पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर 6 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

बिहार: जोकीहाट विधानसभा सीट से जेडीयू आगे

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट से जेडीयू आगे चल रही है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी आगे

महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी उम्‍मीदवार मधुकर कुकडे आगे चल रहे हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी आगे

महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्‍मीदवार राजेंद्र गावित आगे चल रहे हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

यूपी: कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी उम्मीदवार जीत की ओर

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर बीजेपी को झटका लगता दिखाई दे रहा है। यहां पर आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन 32 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। यहां पर 7 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी आगे, बीजेपी पिछड़ी

महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी 3100 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां पर बीजेपी पिछड़ गई है और दूसरे नंबर चली गई है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

कर्नाटक: आरआर नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे

कर्नाटक: आरआर नगर विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार मुनिरत्ना 18 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

यूपी: कैराना लोकसभा सीट पर वोटों के बड़े अंतर से बीजेपी पीछे

कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन आगे चल रही हैं। एबीपी न्यूज़ के मुताबिक तबस्सुम हसन 25 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। कैराना में आरएलडी को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का समर्थन है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

केरल: चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर सीपीआईएम उम्मीदवार आगे

महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी आगे

पंजाब: शाहकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी 8500 वोटों से आगे

यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार 9 हजार वोटों से आगे

महाराष्ट्र: पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी आगे

महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी चौथे राउंड के बाद करीब 9 हजार वोटों से आगे चल रही है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

झारखंड: सिल्ली विधानसभा सीट पर एजेएसयू और गोमिया सीट पर बीजेपी आगे

झारखंड: सिल्ली विधानसभा सीट पर एजेएसयू उम्मीदवार आगे

नूरपुर विधानसभा: 5वें राउंड की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी आगे

यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन 5वें राउंड की गिनती के बाद 4385 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

यूपी: कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी पीछे

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी पीछे चल रही है। कैराना में 2 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां आरएलडी उम्मीदार तबस्सुम हसन आगे चल रही है। वहीं नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन चौथे राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद 3300 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: भंडारा-गोंदिया और पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी आगे

महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

कर्नाटक: आरआर नगर विधानसभा सटी पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे

यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आगे

उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन तीसरे राउंड की गिनती के बाद 4022 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

पश्चिम बंगाल: महेश्ताला विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार आगे

कर्नाटक: आरआर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आगे

यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन आगे

नूरपुर विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन 3321 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

बिहार: जोकीहाट से आरजेडी प्रत्याशी आगे

जोकीहाट से आरजेडी प्रत्याशी जेडीयू के मुर्शिद आलम ले आगे चल रहे हैं। जेडीयू से विधायक रहे सरफराज आलम के विधानसभा और पार्टी से इस्‍तीफा देकर आरजेडी में शामिल होने के बाद जोकीहाट सीट खाली हुई थी। सरफराज ने आरजेडी जॉइन करने के बाद अपने पिता और सांसद मोहम्‍मद तस्‍लीमुद्दीन की मौत के बाद अररिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद चुने गए थे।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

पंजाब: शाहकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आगे

यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार आगे

उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी आगे चल रही है। पहले इस सीट से बीजेपी आगे चल रही थी।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: कांग्रेस के विश्वजीत कदम निर्विरोध चुने गए

महाराष्ट्र के पालस काडेगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विश्वजीत पतंगराव कदम निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट के लिए मतगणना जारी

देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। सुबह 8 बजे से सभी सीटों पर मतगणना जारी है। सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर है। यहां पर आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन जीत की ओर बढ़ गई हैं। बीजेपी को मात देने के लिए विपक्षी पार्टियां आरएलडी उम्मीदवार का समर्थन कर रही हैं। मौजूदा रुझानों में विपक्षी दलों के प्रत्याशी ज्यादातर सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है।

यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की पालघर और भंडारा-गोंदिया के साथ नगालैंड लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ था। इसके अलावा यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट के साथ बिहार, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की 10 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हुआ था।

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

महाराष्ट्र: पालगढ़ विधानसभा सीट के लिए मतगणना जारी

पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट के लिए मतगणना जारी

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 31 May 2018, 8:27 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: उद्धव की शिवसेना ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, आदित्य ठाकरे वर्ली से लड़ेंगे

  • ,
  • बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में हुई 11वीं गिरफ्तारी, सरगना और शूटर के बीच अहम भूमिका निभाने वाला पकड़ा गया

  • ,
  • दुनियाः रूस में पीएम मोदी-जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता और सूडान में मस्जिद पर हवाई हमले में 31 की मौत

  • ,
  • अभी भारत में ही रहेंगी तसलीमा नसरीन, बोलीं- सुबह गृहमंत्री को ट्वीट किया और शाम को परमिट मिल गया

  • ,
  • महाराष्ट्र: MVA में तय हो गया सीट बंटवारा, तीनों दल 85-85 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, बाकी सीटें सहयोगियों के लिए