आसमान छूते दामों के चलते इन दिनों आए-दिन प्याज की चोरी की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला बिहार से है। पिछले एक महीने से बिहार में 100 रुपये प्रति किलो की दर से बेची जा रही है। प्याज के कीमती होने के बाद लुटेरों की नजर प्याज पर भी है। यही कारण है कि बिहार में प्याज और लहसुन की लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं।
Published: 28 Dec 2019, 3:59 PM IST
बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में लुटरों ने एक ट्रक के चालक को बंधक बनाकर उस पर लदे 102 बोरी प्याज को लूट लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “ट्रक चालक देशराज ने बताया कि वह इलाहाबाद (प्रयागराज) से जहानाबाद के लिए 102 बोरी प्याज (51 कुंटल) ट्रक पर लेकर जा रहा था, तभी करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने मोहनिया के मुठानी डायवर्सन के पास उसे बंधक बना लिया और करीब चार घंटे तक उसे इधर-उधर घुमाते रहे।”
Published: 28 Dec 2019, 3:59 PM IST
पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे बंधक बनाने के बाद अपराधियों ने आधी रात लगभग दो बजे उसे घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद जब वह ट्रक के पास पहुंचा तब उसके ट्रक से प्याज की बोरी गायब थी। ड्राइवर देशराज उत्तर प्रदेश के कौशंबी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। मोहनिया के थाना प्रभारी उदयभान ने बताया कि देशराज के बयान पर मोहनिया थाने में प्याज लूट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
Published: 28 Dec 2019, 3:59 PM IST
इससे पहले दिसंबर महीने के प्रथम सप्ताह में भी इसी तर्ज पर कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में लुटेरे एक वाहन से 64 बोरी यानी करीब 1920 किलोग्राम लहसुन लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने कर्रवाई की थी, लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
Published: 28 Dec 2019, 3:59 PM IST
प्याज चोरी करने का मामला सिर्फ बिहार में नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों से सामने आ रही है। आगरा में भी प्याज की चोरी का मामला सामने आया है। यहां आगरा-जयपुर हाईवे के सर्विस रोड पर प्याज और अन्य सब्जियों से भरी मैक्स गाड़ी को चोर चुरा ले गए।
दूसरी ओर यूपी के मैनपुरी में प्याज चोरी करने वाले होमगार्ड के दो जवानों को जेल भेज दिया गया है। दरअसल मैनपुरी के कुसमरा के यादव नगर चौराहे पर ड्यूटी के दौरान होमगार्डों ने दुकान का ताला तोड़कर प्याज चोरी की थी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
बता दें कि तुर्की ने प्याज निर्यात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, श्रीलंका ने भी परोक्ष रूप से लगे प्रतिबंधों से नाराज होकर प्याज भेजना कम कर दिया है। इसका मतलब ये कि आने वाले नए साल का स्वागत महंगे प्याज से ही करना पड़ेगा।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 28 Dec 2019, 3:59 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Dec 2019, 3:59 PM IST