हालात

उत्तर प्रदेश से पुरी जा रही बस पलटी, 4 लोगों की मौत, 30 घायल

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, बस में सवार 14 वर्षीय बच्चे तुषार मिश्रा ने बस से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन इस दुर्घटना में उसके पिता राजेश कुमार मिश्रा की मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

ओडिशा के बालासोर जिले में उत्तर प्रदेश से आई एक पर्यटक बस के पलट जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 30 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार आधी रात को उस दौरान हुआ जब पुरी की ओर जा रही बस राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर महमदनगर पटना के पास सड़क से फिसलकर धान के खेत में गिर गई।

उसने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 17 लोगों को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य घायलों का जलेश्वर के जी. के. भट्टर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Published: undefined

जलेश्वर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार सेठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के लगभग 57 यात्री बस में सवार थे। वे वाराणसी, गया, गंगा सागर और कोलकाता घूमने के बाद पुरी की ओर जा रहे थे, लेकिन तभी यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बचाया गया।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, बस में सवार 14 वर्षीय बच्चे तुषार मिश्रा ने बस से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन इस दुर्घटना में उसके पिता राजेश कुमार मिश्रा की मौत हो गई।

Published: undefined

पुलिस ने बताया कि इस हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उसने बताया कि चालक और कंडक्टर घटनास्थल से फरार हैं। बालासोर जिला प्रशासन ने इस दुर्घटना के संबंध में हेल्प डेस्क परामर्श जारी किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया