हालात

उत्तरकाशी के गंगोत्री हाइवे के पास गुजरात के 33 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 8 की मौत 27 घायल

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रूहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। डीएम ने कहा कि देहरादून में हेलीकॉप्टर तैयार रखने को कहा गया है।

उत्तरकाशी के गंगोत्री हाइवे के पास बस खाई में गिरी, 8 की मौत 27 घायल
उत्तरकाशी के गंगोत्री हाइवे के पास बस खाई में गिरी, 8 की मौत 27 घायल फोटोः IANS

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे गंगनानी के पास रविवार शाम को एक प्राइवेट यात्री बस गहरी खाई में गिर गई। बस में गुजरात के 33 तीर्थयात्री सवार थे। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 27 यात्री घायल हो गए हैं। मौके पर बचाव अभियान जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Published: undefined

जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार शाम करीब 4:15 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बस 33 तीर्थ यात्रियों को लेकर गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी, तभी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने इस हादसे में 8 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है, जबकि 27 लोग घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।

Published: undefined

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। सूचना पर उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रूहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। डीएम रूहेला ने बताया कि राहत कार्य में जरूरत पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर तैयार करने को कहा गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined