जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू जिले में बुधवार को एक घर से छह शव बरामद किए। पुलिस ने बताया कि जम्मू शहर के सिधरा इलाके में एक घर से दो महिलाओं और चार पुरुषों के शव बरामद किए गए। खबरों के मुताबिक, इन शवों पर गोली का कोई निशान नहीं है। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Published: undefined
सभी शवों को जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही वह इस संबंध में कोई बयान दे पाएंगे। पुलिस ने कहा, "मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित होने की संभावना है।"
मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने पत्रकारों को बताया कि इन सभी शवों के साथ एक ड्रिप लाइन जुड़ी हुई थी। उनकी मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। मारे गए लोगों में सकीना बेगम पत्नी स्वर्गीय गुलाम हसन, उसका बेटा जफर सलीम और दो बेटियां रुबीना बानो, नसीमा अख्तर के अलावा नूर-उल-हबीब पुत्र हबीब उल्लाह, सज्जाद अहमद पुत्र फारूक अहमद मागरे शामिल हैं।
Published: undefined
पड़ोसियों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य तीन चार दिन से नहीं दिख रहे थे। आज सुबह अचानक उन्हें बदबू आना शुरू हुई। जांचने पर पता चला कि यह बदबू उसी घर से आ रही है, जहां ये परिवार रह रहा था। पड़ोसी जब घर के पास गए तो बदबू तेज हो गई। उन्हें शक हुआ और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined