यूपी के बुलंदशहर में कथित गोकशी के शक में हुई हिंसा मामले में लगातार नये खुलासे हो रहे हैं। हिंसा के चार दिन बाद एक लेटर के जरिए इस बात का खुलासा हुआ है कि शहीद इंस्पेक्टर से बीजेपी के कुछ स्थानीय बीजेपी नेता खुश नहीं थे। घटना के तीन महीने पहले एक स्थानीय बीजेपी नेता ने सांसद को पत्र लिखकर शहीद इंस्पेक्टर सुबोध की शिकायत की थी। इस पत्र में उन्होंने लिखा था, “इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों में बाधा डालते है। इस कारण हिंदू समाज में उनके लिए गुस्सा है।” इस लेटर के आखिरी में यह भी लिखा गया था कि यह मांग बीजेपी के सभी स्थानीय नेताओं की है।
Published: 07 Dec 2018, 1:02 PM IST
पत्र में गोकशी और गाय चोरी करने के मामले में सुबोध कुमार सिंह द्वारा गंभीरता नहीं दिखाने का भी जिक्र था। बीजेपी बुलंदशहर के महासचिव संजय श्रोतिया के मुताबिक, “कई बार इंस्पेक्टर सुबोध हिंदुओं के कार्यक्रम में खलल डालते थे। उनके खिलाफ हिंदू समाज में गुस्सा था। लोग उनके ट्रांसफर की मांग कर रहे थे इसलिए हम लोगों ने स्थानीय सांसद के नाम 1 सितंबर को पत्र लिखा था और इंस्पेक्टर सुबोध के ट्रांसफर की मांग की थी।” इस पत्र में बीजेपी के पूर्व पार्षद मनोज त्यागी के साथ कई स्थानीय नेताओं ने हस्ताक्षर किए थे।
Published: 07 Dec 2018, 1:02 PM IST
बता दें कि 3 दिसंबर को गोकशी की अफवाह पर बुलंदशहर के स्याना में हिंसा भड़क उठी थी। घटना के दौरान भीड़ ने उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ और आगजनी की थी। हिंसा के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस घटना में सुमित नाम के लड़के की भी गोली लगने से मौत हुई थी।
Published: 07 Dec 2018, 1:02 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Dec 2018, 1:02 PM IST