हालात

दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में इमारत गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दोपहर करीब 1.25 बजे दिल्ली के सत्य निकेतन में बिल्डिंग नंबर 173 में घटना की सूचना मिली। जिसके बाद छह दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके के लिए रवाना कर दिया गया।

फोटोः ANI
फोटोः ANI 

राजधानी दिल्ली के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के सत्य निकेतन इलाके में एक इमारत गिर गई है। खबरों के मुताबिक इमारत के मलबे में पांच मजदूरों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मकान गिरने की सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

Published: undefined

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दोपहर करीब 1.25 बजे दिल्ली के सत्य निकेतन में बिल्डिंग नंबर 173 में घटना की सूचना मिली। जिसके बाद छह दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके के लिए रवाना कर दिया गया।

Published: undefined

मकान गिरने की सूचना मिलने के बाद दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस उपायुक्त मनोज सी भी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू करवा दिया। ताजा जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। मलबे में दबे लोगों का पता लगाने के लिए स्वान दस्ता को भी लगाया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined