हालात

बजट 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में किसानों और युवाओं पर फोकस, जानें किसे क्या मिला?

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बजट की मुख्य बातों पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “इस बजट में लोगों के विकास, विकसित भारत के रोडमैप, एनर्जी सिक्योरिटी और रोजगार बढ़ाने जैसे मुद्दों पर सरकार का फोकस है।”

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट लोकसभा में पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण ने बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं।

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बजट की मुख्य बातों पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “इस बजट में लोगों के विकास, विकसित भारत के रोडमैप, एनर्जी सिक्योरिटी और रोजगार बढ़ाने जैसे मुद्दों पर सरकार का फोकस है।”

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, “हमारी सरकार का फोकस नेचुरल फार्मिंग बढ़ाने पर है। साथ ही सरकार 32 फसलों के लिए 109 किस्में लॉन्च करेगी। कृषि सेक्टर का विकास पहली प्राथमिकता है।” इसके अलावा वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपये की पांच स्कीमों की घोषणा की।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि पांच करोड़ से ज्यादा युवाओं को लाभ होगा और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देने के लिए तीन स्कीमें शुरू की जाएंगी। साथ ही कृषि और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। किसानों और उनकी जमीनों को डिजिटल पब्लिक इंफ्रा का फायदा मिलेगा। लगभग छह करोड़ किसान फार्मर एंड लैंड रजिस्ट्री के दायरे में आएंगे।

बजट में पूर्वी राज्यों पर भी फोकस किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूर्वी राज्य विकसित भारत का इंजन बनेंगे। उन्होंने बिहार के लिए तीन नए एक्सप्रेसवे, 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कें और गया में औद्योगिक हब बनाने का ऐलान किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, इसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, इससे एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी। यह योजना इसे और बढ़ावा देगी।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined