बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने काला धन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है। स्विस बैंक में भारतीयों के धन बढ़ने को लेकर मायावती ने पीएम मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि देश यह जानना चाहता है कि पीएम मोदी काला धन के मुद्दे पर चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कही यह वजह तो नहीं है कि जितने लोगों का विदेशों में धन जमा है, वह बीजेपी के करीबी हैं। बीएसपी सुप्रीमों ने कहा कि आखिर क्या वजह है कि इतने कम समय में बीजेपी सबसे अमीर पार्टी बन गई।
Published: 01 Jul 2018, 1:03 PM IST
मायावती ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे व्यवसायियों का हवाला देते हुए कहा कि देश में व्यवसायी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बैंकों की मदद लेते हैं और फिर उनका पैसा खाकर भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश के लोग यह सोच रहे हैं कि मोदी सरकार ऐसे व्यवसायियों को फरार होने से रोकने में नाकाम क्यों है।
Published: 01 Jul 2018, 1:03 PM IST
2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी द्वारा विदेशों से काला धन वापस लाए जाने के वादे को भी मायावती ने याद दिलाया। उन्होंने कहा, “लोग पीएम मोदी को उनके द्वारा विदेशों से काला धान लाने के वादे की याद दिला रहे हैं। यही वजह है कि बीजेपी विकास के मुद्दे को छोड़कर नफरत, सांप्रदायिक, बेईमानी और विभाजनकारी राजनीति के अपने मूल एजेंडे पर वापस आ गई है, उसने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी से अपना समर्थन भी वापस ले लिया।”
Published: 01 Jul 2018, 1:03 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 Jul 2018, 1:03 PM IST