हालात

बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारियों को नहीं मिला दो महीने से वेतन, 24 को भूख हड़ताल का ऐलान

बीएसएनल और एमटीएनल के कर्मचारियों को वीआरएस तो दे दिया गया, लेकिन बाकी बचे कर्मचारियों के सरकार ने अभी तक दिसंबर 2019 और जनवरी 2020 का वेतन नहीं दिया है। इसे लेकर बीएसएनएल कर्मचारियों ने 24 फरवरी को भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

केंद्र सरकार ने घाटे में चल रहे बीएसएनएल और एमटीएनएल का विलय करने का फैसला कर इन दोनों कंपनियों के करीब पौने दो लाख कर्मचारियों के सामने वीआरएस की पेशकश की थी। सरकार की इस पेशकश को बीएसएनएल के 93,000 और एमटीएनएल के करीब 80 फीसदी कर्मचारियों ने मान लिया है। लेकिन जो कर्मचारी बचे हैं उन्हें बीते दो महीने से और कांट्रेक्ट वर्कर को बीते 10 महीने से वेतन नहीं दिया गया है।

ऑल इंडिया यूनियंस एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के संयोजक पी अभिमन्यू ने नेशनल हेरल्ड से बातचीत में कहा कर्मचारियों को दिसबंर 2019 और जनवरी 2020 का वेतन अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि, “हमें दो महीने से और कांट्रेक्ट वर्कर्स को 10 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। हमारी मांग है कि वेतन देने के साथ ही बीएसएनएल की 4जी सेवाएं भी शुरु की जाएं।”

Published: undefined

पी अभिन्यू ने बताया कि, “मोदी सरकार ने बीएसएनएल के लिए सोवरीन बॉन्ड जारी कर बाजार से 8,500 करोड़ रुपए हासिल किए हैं, लेकिन यह बॉन्ड अभी तक बीएसएनएल को जारी नहीं किए हैं। ऐसे में हमने तय किया है कि हम संचार मंत्री को पत्र लिखकर उनका वादा याद दिलाएंगे।”

Published: undefined

गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा एमटीएनएल और बीएसएनएल का विलय कर कर्मचारियों को वीआरएस देने का कोई तीन महीने पहले ऐलान किया गया था। इसके बाद बीएसएनएल के 93,000 और एमटीएनएल के 80 फीसदी कर्मचारियों ने वीआरएस लेने की हामी भरी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनल के जिन कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए हामी भरी है उनमें ज्यादातर नॉन-एक्जीक्यूटिव केटेगरी के 55 से 60 वर्ष आयुवर्ग के कर्मचारी हैं। सरकार का तर्क है कि इससे बीएसएनएल पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा। साथ ही सरकार का इरादा बीएसएनएल की संपत्तियों को भी बाजार में बेचकर या किराए पर उठाकर पैसा जुटाने का है। इस तरह बीएसएनएल करीब 300 करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश कर रहा है।

सरकार की वीआरएस पेशकश के मुताबिक इस योजना के तहत कर्मचारियों को सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए 35 दिन का और बाकी बचे सेवाकाल के प्रत्येक वर्ष के लिए 25 दिन का वेतन दिया जाएगा। वीआरएस की पहली किस्त मौजूदा वित्त वर्ष में और दूसरी किस्त अगले वित्त वर्ष में दी जाएगी। सरकार ने बीएसएनएल के वीआरएस भुगतान के लिए 2020-21 के बजट में 37,268 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया