हालात

बीएसएफ ने पाक रेंजर्स, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ ईद पर मिठाइयां बांटी

सीमा सुरक्षा बल ने मंगलवार को ईद-उल-फितर के मौके पर पाकिस्तान रेंजर्स के साथ पंजाब सेक्टर में अटारी-वाघा सीमा पर संयुक्त चेक पोस्ट और पेट्रापोल, पश्चिम बंगाल एकीकृत चेक पोस्ट और अन्य सीमा चौकियों पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

सीमा सुरक्षा बल ने मंगलवार को ईद-उल-फितर के मौके पर पाकिस्तान रेंजर्स के साथ पंजाब सेक्टर में अटारी-वाघा सीमा पर संयुक्त चेक पोस्ट और पेट्रापोल, पश्चिम बंगाल एकीकृत चेक पोस्ट और अन्य सीमा चौकियों पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर, 144 बटालियन के बीएसएफ कमांडेंट जसबीर सिंह ने अपने समकक्ष पाकिस्तान रेंजर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल आमिर को मिठाई दी और प्राप्त किया।

Published: 03 May 2022, 5:23 PM IST

बल ने एक बयान में कहा कि बीएसएफ ने मिठाई के सात अलग-अलग पैकेट पाक रेंजर्स के विभिन्न अधिकारियों को सौंपे, जिनमें बीएसएफ के महानिदेशक से लेकर पाक रेंजर के महानिदेशक भी शामिल हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी अपने महानिदेशक की ओर से बीएसएफ के डीजी को मिठाइयां भेजीं और अन्य अधिकारियों को पांच पैकेट दिए।

Published: 03 May 2022, 5:23 PM IST

5 अगस्त, 2019 को भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पाकिस्तानी पक्ष ने एकतरफा ये प्रैक्टिस रोक दी थी। 2020 में, इस आयोजन को कोविड महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। यह फिर से 2021 में जुलाई में ईद-उल-अधा के अवसर पर शुरू किया गया।

Published: 03 May 2022, 5:23 PM IST

दिवाली और ईद, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, 1 दिसंबर को बीएसएफ स्थापना दिवस और 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस जैसे त्योहारों के दौरान दोनों पक्षों द्वारा मिठाइयों का आदान-प्रदान भी किया जाता है।

बीएसएफ लगभग 2,290 किलोमीटर भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा करती है, जो भारत के पश्चिमी छोर पर जम्मू, पंजाब, राजस्थान से गुजरात तक उत्तर से दक्षिण तक जाती है।

Published: 03 May 2022, 5:23 PM IST

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने भी पेट्रापोल आईसीपी और अन्य सीमा चौकियों पर ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।

Published: 03 May 2022, 5:23 PM IST

दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। दो सीमा रक्षक बलों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान सद्भावना के रूप में किया जाता है। यह सौहार्दपूर्ण संबंधों को बनाने और मजबूत करने में भी मदद करता है।

सीमा सुरक्षा बल ईद-उल-फितर त्योहार की बधाई के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता और कड़ी चौकसी बरत रहा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 03 May 2022, 5:23 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 May 2022, 5:23 PM IST