हालात

MP की बैतूल पुलिस की बेरहमी देखिए! चाय वाले को थाने में पीटा, खिड़की की ग्रिल से बांधा, वीडियो वायरल, SI निलंबित

पीड़ित अजय फरकड़े ने एसपी से शिकायत की थी। पीड़ित के अनुसार, वह मुलताईल बस स्टैंड पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाते हैं। 18 सितंबर को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया, जहां उनकी पिटाई की गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस पर बेरहमी के आरोप लगे हैं। पुलिस पर थाने में चाय बेचने वाले शख्स को पीटने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चाय बेचने वाले शख्स को थाने में खिड़की की ग्रिल से बांधे हुए देखा गया है। उसकी गर्दन और हाथों के बीच डंडा फंसा दिया गया था।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसआई को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीड़ित की शिकायत के बाद सब-इंस्पेक्टर सुनील सरेयाम को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच कराने के आदेश दिए गए हैं।

Published: undefined

पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित अजय फरकड़े ने एसपी से शिकायत की थी। पीड़ित के अनुसार, वह मुलताईल बस स्टैंड पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाते हैं। 18 सितंबर को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया, जहां उनकी पिटाई की गई।

पीड़ित ने कहा कि पुलिस ने पहले उन्हें नशीला पदार्थ बेचने के संदेह में हिरासत में लिया, फिर थाने ले जाकर पिटाई की और फिर खिड़की की ग्रिल से बांध दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया