मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस पर बेरहमी के आरोप लगे हैं। पुलिस पर थाने में चाय बेचने वाले शख्स को पीटने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चाय बेचने वाले शख्स को थाने में खिड़की की ग्रिल से बांधे हुए देखा गया है। उसकी गर्दन और हाथों के बीच डंडा फंसा दिया गया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसआई को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीड़ित की शिकायत के बाद सब-इंस्पेक्टर सुनील सरेयाम को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच कराने के आदेश दिए गए हैं।
Published: undefined
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित अजय फरकड़े ने एसपी से शिकायत की थी। पीड़ित के अनुसार, वह मुलताईल बस स्टैंड पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाते हैं। 18 सितंबर को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया, जहां उनकी पिटाई की गई।
पीड़ित ने कहा कि पुलिस ने पहले उन्हें नशीला पदार्थ बेचने के संदेह में हिरासत में लिया, फिर थाने ले जाकर पिटाई की और फिर खिड़की की ग्रिल से बांध दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined