उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां ट्रैक्टर चालाक का चालान हेल्मेट ना पहनने के कारण काटा गया है। हालांकि, इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने गलती स्वीकार करते हुए चालान कैंसल करने की बात कही है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
राजस्थान के अलवर में साल 2017 में पहलू खान नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या के मामले में अशोक गहलोत सरकार ने 14 अक्टूबर को हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। अगस्त में निचली अदालत द्वारा सभी 6 अभियुक्तों को बरी किए जाने पर गहलोत सरकार ने केस की फिर से जांच के लिए विशेष एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने सितंबर महीने में सरकार को जांच रिपोर्ट सौंप दी है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
बेंगलुरु पुलिस ने अलायंस यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डी अयप्पा की हत्या के मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया है। सिटी पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस ने हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए 8 टीमों का गठन किया था। उन्होंने कहा कि 2 संदिग्धों को जांच के घेरे में रखा गया है, जिनसे पूछताछ हो रही है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से लगी सीमा पर बीएसफ की एक टीम पर पड़ोसी देश के सैनिकों द्वारा की गई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है। यह फायरिंग उस समय की गई, जब बीएसएफ की टीम भारत-बांग्लादेश सीमा पर गए भारतीय मछुआरों का पता लगाने की कोशिश कर रही थी।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुंबई नगर जिले में चुनाव आयोग के उड़नदस्ते ने एक शख्स के पास से 2,90,50,000 रुपये नगद बरामद किया है। इस मामले में फिलहाल पूछताछ जारी है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
इटावा में दिव्या नाम की महिला की मौत के मामले में उसके पति सहित पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने अपनी प्रेमिका और दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। ये तीनों एक ही न्यूज़ चैनल में काम करते थे।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पुणे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तो उन्हें सत्ता में आए 5 महीने भी नहीं हुए हैं, अभी उनके पास 5 साल का वक्त बचा है। उन्होंने कहा कि हमने अभी से ही अगले 5 साल की कार्ययोजना तैयार कर लिया है। गौर करने वाली बात ये है कि पीएम मोदी को दोबारा सत्ता में आए 5 महीने हुए हैं, लेकिन केंद्र में पिछली सरकार भी उन्ही की थी। और रही बात महाराष्ट्र की तो वहां भी 5 साल से उनकी ही पार्टी की सरकार चल रही है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब में कपूरथला से गोबिंदवाल साहिब को जोड़ते हुए तरनतारन तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को अब श्री गुरु नानक देव जी मार्ग के नाम से जाना जाएगा। साथ ही इसे अब नए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 703एए के रूप में जाना जाएगा।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
बिहार हाई कोर्ट के एक वकील ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और 8 अन्य लोगों के खिलाफ पटना बाढ़ मामले पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास शिकायत दर्ज कराई है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
मुंबई में अभिनेत्री सोनम कपूर के घर पर करवाचौथ को सेलिब्रेट करने शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, पद्मिनी कोल्हापुरी और नीलम कोठारी पहुंची।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
नोबेल पुरस्कार पाने वाले अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य आने का न्योता दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल ने गुरुवार को बनर्जी को लिखे पत्र में कहा कि अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिलना दुनिया भर में हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। नंगे पांव रहने वाले बच्चों, काली खांसी और स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों के बीच संबंध जैसे मुद्दों पर संदर्भ-आधारित समाधानों पर आपका शोध कई लोगों को व्यावहारिक और कार्यान्वयन योग्य समाधान प्रदान करेगा और उन्हें अंतर्निहित जटिल व्यवहार संबंधी मुद्दों से निपटने में मदद करेगा।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत के कई राउंड के बाद सर्विस फीस को छोड़कर हम एक समझौते पर पहुंचे हैं। पाकिस्तान सभी तीर्थयात्रियों पर 20 अमेरिकी डॉलर(करीब 1420 रुपये) का शुल्क लगाने पर जोर दे रहा है। हमने तीर्थयात्रियों के पक्ष में पाकिस्तान से ऐसा न करने के लिए कहा है क्योंकि यह लोगों से लोगों को जोड़ने का पहल है। हमें उम्मीद है कि ग्रेट इवेंट के लिए इस एग्रीमेंट पर साइन कर लिया जाएगा।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
गृह मंत्रालय ने बताया कि पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को जेड कैटिगरी की सीआरपीएफ सिक्यॉरिटी देने का फैसला किया गया है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
दिल्ली में करवाचौथ की पूजा करती महिलाएं की तस्वीरें सामेन आई है। कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा भी यहां के समारोह में भाग ले रही हैं।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह ने इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (संचालन) के डिप्टी चीफ के रूप में पदभार संभाला है। वह तीनों सेवाओं के स्पेशल फोर्सेज, अंतरिक्ष और साइबर एजेंसियों के प्रभारी भी हैं।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “#BechendraModi देश के पीएसयू को सूट-बूट वाले मित्रों के साथ बंदरबांट कर रहा है, जिसे देश ने वर्षों की मेहनत से खड़ा किया है। ये लाखों पीएसयू कर्मचारियों के लिए अनिश्चितता और भय का समय है। मैं इस लूट के विरोध में उन सभी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं।”
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा गोलाबारी के बाद उरी शहर में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एक स्थानीय ने बताया, “सुबह लगभग 7 बजे पाकिस्तान द्वारा गोलाबारी की गई। हमारे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गोलाबारी बंद होनी चाहिए, हमारे पास कुछ भी नहीं है, हम काम नहीं कर सकते, हम पढ़ाई नहीं कर सकते, हमें कहां जाना चाहिए?”
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू घाटी में भारी ओलावृष्टि ने आज तबाही मचाई है। कुल्लू जिले की शिया, गदसा और हवाई घाटी में सब्जियों और सेब की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदीजी को मन की बात के बजाय 'काम की बात' में रुचि लेनी चाहिए।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
नई दिल्ली से काबुल जा रहे स्पाइस जेट के एक विमान को पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने न केवल इंटरसेप्ट किया बल्कि बाद में अपने देश के वायुक्षेत्र के बाहर तक एस्कॉर्ट भी किया। घटना सितंबर महीने की है। एनडीटीवी ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के सूत्रों के हवासे से यह खबर दी है।विमान में 120 यात्री सवार थे और यह घटना 23 सितंबर की है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
मनमोहन सिंह ने हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हमारी सरकार (यूपीए सरकार) के द्वारा बैंकिंग के क्षेत्र में कुछ गलतियां हुई हैं, तो फिर मोदी सरकार को उससे कुछ सीखना चाहिए था। लेकिन अगर आप नीरव मोदी के मामले को देखें तो वह भाग गया, लेकिन सरकार दूसरों पर ही आरोप मढ़ रही है।
मनमोहन सिंह ने कहा कि सिर्फ दूसरे पर आरोप लगाने से ही मुसीबत का हल नहीं निकलेगा, ये हमने पिछले पांच साल में देखा है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
फाइव ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के सरकार के लक्ष्य पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं कि 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लिए 10 से 12 फीसदी ग्रोथ रेट चाहिए हर साल, लेकिन अब हर साल ग्रोथ रेट कम हो रहा है, आईएमएफ ने भी कहा है कि इस साल सिर्फ 6.1 फीसदी बढ़त होगी।'
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, हाल के दिनों में, महाराष्ट्र देश भर से प्रतिभाओं को आकर्षित करता था। आज यहां नौकरी नहीं है। यहां अवसरों की कमी है। शहरी क्षेत्रों में, हर तीसरा युवा बेरोजगार है। शिक्षित व्यक्ति बेरोजगारी की उच्च दर का सामना कर रहे हैं। सरकार नौकरी देने में नाकाम रही है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
मुंबई में पीएमसी खाताधारकों से मुलाकात में मनमोहन सिंह ने कहा, 'पीएमसी में जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यूपूर्ण है। मेरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और रिजर्व बैंक के गवर्नर से आग्रह है कि इस मामले को तत्काल देखें और साथ मिलकर कोई व्यावाहरिक समाधान निकालें ताकि 16 लाख जमाकर्ताओं को राहत मिले।'
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
आर्थिक मंदी को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। मनमोहन सिंह ने कहा कि आर्थिक मंदी को लकर केंद्र सरकार बेपरवाह है। पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य में एक पार्टी की सरकार वाला मॉडल फेल हो चुका है, जिसका बीजेपी वोट के लिए बहुत चर्चा करती रही है। महाराष्ट्र आर्थिक सुस्ती से सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ रेट लगातार चार साल से गिर रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से देश की आर्थिक स्थिति की ये हालत हुई है और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की फैक्ट्रियों में भी मंदी का असर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र को गंभीर आर्थिक मंदी के कुछ बुरे प्रभावों का सामना करना पड़ा है। लगातार 4 वर्षों से महाराष्ट्र की विनिर्माण विकास दर घट रही है। पिछले 5 वर्षों में महाराष्ट्र सबसे अधिक फैक्ट्रियों के बंद होने का गवाह रहा है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
अखिल भारत हिंदू महासभा ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन के खिलाफ बार काउंसिल ऑफ इंडिया से शिकायत की। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने राजीव धवन के कोर्टरूम में नक्शा फाड़ने की शिकायत की है। बता दें कि राजीव धवन अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकारों में से एक हैं।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के बंधुनगर में हादसे के बाद ऑइल टैंकर में आग लगने की खबर है। इस हादसे में ड्राइवर घायल हो गया है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल का 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड ईवन लागू होगा। इसमें दूसरे राज्यों की गाड़ियां भी दायरे में आएंगी। केजरीवाल ने आगे बताया कि नियम तोड़ने वालों पर 4 हजार का जुर्माना लगेगा। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के सीएम और मंत्री भी दायरे में आएंगे।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के 15 जमाकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुंबई में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल उनसे अपनी परेशानियों के बारे में चर्चा करेगा और मामले में उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध करेगा।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठिक पहले शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। विद्रोही शिवसेना नेता विशाल धनावड़े ने कल पार्टी के लगभग 300 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। धनावड़े टिकट न मिलने से नाराज थे। वो पुणे के कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कहा कि हमें भूलना नहीं चाहिए कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले षड्यंत्रकारियों की सूची में सावरकर का नाम भी था। वह तो माफी मांग कर लौट आए थे।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी राजनीति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अब वो वक्त आ चुका है जब उन्हें रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने ये बयान दिया। उन्होंने अपने इस बयान में कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया का नाम भी लिया। जो झाबुआ विधानसभा सीट से उपचुनाव में उतरे हैं।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भांगोर इलाके में एक व्यक्ति पर हमला कर भागे व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि बकिउल्ला मुल्ला ने मंगलवार देर रात भांगोर के सतुलिया बाजार इलाके में मुनीरुल इस्लाम बिस्वास पर चाकू से हमला किया, जिसमें मुनीरुल गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला कर भागते वक्त भीड़ ने बकिउल्ला को पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
सऊदी अरब के पश्चिमी इलाके में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई अन्य घायल भी हुए हैं।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
अयोध्या विवाद को सुनने वाले सभी जज गुरुवार को चैंबर में बैठेंगे। इस दौरान कोई सुनवाई नहीं होगी। देर शाम सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार (लिस्टिंग) ने यह नोटिस जारी किया। सूत्रों के अनुसार, संविधान पीठ के पांचों न्यायाधीश अयोध्या मामले पर फैसला लिखने के बारे में विचार करेंगे। सुप्रीम कोर्ट पीठ द्वारा जानकारों के अनुसार फैसला सुरक्षित रखने बाद जजों की ऐसी बैठक सामान्यता नहीं होती है। वहीं कुछ का कहना है कि बैठक एकमत से फैसला लिखने के लिए भी हो सकती है और यह जानने के लिए भी हो सकती है कि कौन जज क्या फैसला लिखेगा। ताकि उसके हिसाब बहुमत और अल्पमत का फैसला लिखा जा सके तथा समय की बचत हो सके।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने इस महीने की बहु-देशीय आधिकारिक विदेश यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि गोगोई ने रिटायर होने से पहले राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में फैसला लिखने के लिए पर्याप्त समय लेने के लिए ऐसा किया है। दिप्रिंट के खब के मुताबिक, CJI गोगोई को 18 अक्टूबर को दुबई के लिए उड़ान भरनी थी जिसके बाद उन्हें कैरो, ब्राजील और न्यूयॉर्क में कुछ कार्यक्रमों में शामिल होना था। उन्हें 31 अक्टूबर को भारत लौटना था। नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले महीने उनकी इस यात्रा को मंजूरी दे दी थी। लेकिन उन्होंने अपना दौरा रद्द करने का फैसला किया है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि देश की राजधानी में यातायात की समस्या से निपटने के लिए जल्द ही सड़कों को फिर से डिजाइन किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में यातायात की स्थिति को काफी हद तक सुधारा जा सकता है। जैसे दिल्ली में सड़कें चौड़ी हैं। लेकिन चार-लेन की सड़क कुछ दूरी पर तीन-लेन की सड़क में परिवर्तित हो जाती है और आगे फिर छह लेन की सड़क में फैल जाती है। यही समस्या की वजह है और इसलिए सड़कों को नया स्वरूप देने की आवश्यकता है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
जम्मू- कश्मीर सरकार ने लेह-लद्दाख प्रशासनिक सचिव को एक आदेश जारी कर लेह-लद्दाख प्रधान कार्यालय को तत्काल वहां शिफ्ट करने के लिए कहा है। विभाग ने जम्मू-कश्मीर पुनर्निमाण अधिनियम के तहत चर्चा के दौरान यह आदेश जारी किया है। 31 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे।
इस आदेश में सरकार के आयुक्त और लेह-लद्दाख के सचिव को लद्दाख में मुख्यालय बनाने के लिय कहा गया है। बता दें कि इसी साल पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता था। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है।
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Oct 2019, 7:21 AM IST