केंद्र की मोदी सरकार ने एक और सरकारी कंपनी के विनिवेश को हरी झंडी दे दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि कैबिनेट ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कुछ प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण के साथ-साथ कंपनी में भारत सरकार की 53.29% हिस्सेदारी का विनिवेश किया जाएगा। हालांकि इस फैसले से बीपीसीएल की 61% हिस्सेदारी वाले नुमालीगढ़ रिफाइनरी को अलग रखा गया है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शरद पवार के घर एनसीपी नेताओं के साथ बैठक के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि सभी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को एनसीपी नेताओं के साथ हुई बैठक की जानकारी देने गए हैं।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी सेना की छवि को आगे बढ़ाते हैं और सेना के ब्रांड एंबेस्रडर बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों का अच्छा व्यवहार भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के लिए कई मौके उपलब्ध कराता है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने नहीं जाएंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वहां उनकी कोई जरूरत नहीं है। जेडीयू झारखंड का चुनाव अपने दम पर लड़ रही है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा है कि बोर्ड ने कभी भी 'Ford v Ferrari' के निर्माताओं को फिल्म के किसी भी शॉट को धुंधला करने के लिए नहीं कहा है। मैं उन लोगों से निराश हूं जिन्होंने झूठी खबर का प्रचार किया है कि सीबीएफसी ने फिल्म के सीन धुंधला करने के लिए कहा है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार के घर कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जब 3 दल सरकार बनाते हैं तो प्रक्रिया लंबी होती है, जो आज से शुरू हो गई। 2 से 5 दिन में, जब यह प्रक्रिया पूरी होगी, तो महाराष्ट्र में सरकार बन जाएगी।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि दोनों दलों के नेताओं ने मिलकर तय किया है कि “हमें महाराष्ट्र में एक वैकल्पिक सरकार देनी चाहिए। बिना एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना के साथ आए ये संभव नहीं है। हम सभी मुद्दों को हल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द वैकल्पिक सरकार प्रदान करेंगे।”
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र में नई सरकार गठन पर दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार के घर पर चल रही कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के बीच बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहाण और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि कई मुद्दों पर आज चर्चा हुई, लेकिन कुछ मुद्दों पर फिर से बैठक होगी। इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चौहाण ने कहा कि “मुझे विश्वास है कि हम बहुत जल्द महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार देने में सक्षम होंगे।”
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
बिहार पुलिस ने बुधवार को मुंगेर के कासिम बाजार इलाके में छापेमारी कर हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने 4 हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
भारत ने दो पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइलों का बुधवार को ओडीशा के तटीय इलाके में रात्रि-परीक्षण किया, जो सफल रहा। 300 किमी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों का परीक्षण स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड द्वारा किया गया।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र के पुणे में रुपये लेन-देन के विवाद में एक शख्स को नंगा कर घुमाने के आरोप में कोंधवा पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 16-17 नवंबर की रात को हुई थी।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र में नई सरकार गठन के मुद्दे पर दिल्ली में कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के बीच बैठक जारी है। यह बैठक एनसीपी चीफ शरद पवार के आवास पर हो रही है। इस बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, के. सी. वेणुगोपाल, अहमद पटेल, जयराम रमेश, पृथ्वीराज चव्हाण और नसीम खान हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, एनसीपी की तरफ से अजित पवार और सुनील तटकरे समेत अन्य बैठक में शामिल हैं।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
असम सरकार के वित्तमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा ने बुधवार को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर एक बड़ा बयान दिया। शर्मा ने कहा कि असम राज्य में एनआरसी लागू करते वक्त कई सारी गड़बड़ियां सामने आई हैं और हम चाहते हैं कि वर्तमान में जारी की गई नागरिक सूची को रद्द करते हुए असम सरकार अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली एनआरसी प्रक्रिया का हिस्सा बने।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। आजम खान और उनकी पत्नी ने अपने बेटे के अलग-अलग जगह से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए थे। इस मामले पर जनवरी में केस दर्ज किया गया था। मंगलवर को एडीजी-6 की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। आजम खान को पूरे परिवार के साथ कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन वे नहीं हाजिर हुए। कोर्ट में पेश नहीं होने पर एडीजे कोर्ट ने तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पीपल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया का पर्सन ऑफ द ईयर 2019 के लिए नामित किया गया है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं की बैठक हो रही है। बैठक में बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण और नसीम खान मौजूद हैं।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
गोवा के पणजी में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, अभिनेता अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने 50वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “आज से शुरू हो रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में भाग लेने के लिए दुनिया भर से कई कलाकार गोवा आए हैं। यह हमारे फिल्म उद्योग के साथ-साथ फिल्म बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।”
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने छात्रों से अपने आंदोलन को बंद करने और कक्षाओं में लौटने और शैक्षणिक गतिविधियों के सामान्य तरीके से चलने देने की अपील की है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामला में सीबीआई ने पुणे सत्र न्यायालय में आरोपी संजीव पुनालेकर और विक्रम भावे के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है। संजीव पुनालेकर पहले ही जमानत पर बाहर है, जबकि विक्रम भावे फिलहाल पुणे की यरवदा जेल में बंद है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
दिल्ली पुलिस के पीआरओ मंदीप एस रंधावा ने जेएनयू छात्रों के साथ बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय पर कहा, “आईटीओ में दृष्टि बाधित छात्रों ने हमें एक ज्ञापन दिया है, जिसमें उन्होंने कुछ मुद्दों को उठाया। हम उन्हें आश्वस्त करते हैं कि सभी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा।”
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
राज्यसभा में शिवसेना सांसद संजय राउत का सीट बदला गया है। इस संबंध में संजय राउत ने राज्यसभ के चेयरमैन वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा, मुझे यह जानकर हैरानी हुई है कि मेरी बैठने की जगह बदल दी गई है। मेरी सीट को 3 से 5वीं पंक्ति में बदल गया है। इस फैसले से किसी ने जानबूझकर शिवसेना की भावनाओं को आहत किया और हमारी आवाज को दबाने का काम किया है।”
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
झारखंड के खूंटी जिले समेत कई इलाकों में 10 हजार आदिवासियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को मीडिया को मजबूती से उठाना था, लेकिन ‘बिकी’ हुई मीडिया अपना आवाज खो चुकी है।
आरोप है कि झारखंड के खूंटी जिले में अपने हक की आवाज उठाने वाले 10 हजार आदिवासियों के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। प्रदेश में चुनाव है। ऐसे में यह आदिवासी इस बात पर भी विचार कर रहे हैं कि वे विधानसभा चुनाव में वोट दें या फिर इसका बहिष्कार करें।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने कहा, “सभी विधायकों को 22 नवंबर को बैठक के लिए बुलाया गया है। हमें 5 दिनों के लिए हमारे आईडी कार्ड और कपड़े के साथ बुलाया गया है। मुझे लगता है कि हमें 2-3 दिनों के लिए एक जगह पर रहना होगा, फिर अगले का फैसला लिया जाएगा। निश्चित तौर पर उद्धव ठाकरे सीएम होंगे।”
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, “इस नई योजना से भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार का सरकारीकरण सामने आता है। बीजेपी सरकार ने चुनाव आयोग और RBI की आपत्तियों को नजरअंदाज किया है। इसमें न चुनाव आयोग को पता होगा और न ही सुप्रीम कोर्ट को। इसकी जानकारी सिर्फ सरकार को रहेगी। यह बॉन्ड एसबीआई के माध्यम से जारी किए गए, यह एक अलग मुद्रा का काम करेंगे।”
आनंद शर्मा ने आगे कहा, “इससे कोई भी व्यक्ति या संस्थान किसी अन्य दल को चंदा नहीं देगा। क्योंकि सारी जानकारी सरकार के पास रहेगी। इससे राजनैतिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। इसका सारा पैसा बीजेपी को जा रहा है, जिसकी किसी को जानकारी नहीं है”
कांग्रेस नेता ने कहा, “मई 2018 में कर्नाटक में चुनाव थे। इलेक्टोरल बॉन्ड के मामले में सीधा पीएमओ से हस्तक्षेप किया गया। कहा गया कि इसके लिए अलग से ‘विंडो क्रिएट’ किया जाए। जो अधिकारी इस पर आपत्ति जता रहे थे, उनका रुख पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद बदल गया।”
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। इस मुद्दे पर संसद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रेस से बात करते हुए कहा, “बीजेपी इस सरकार को देश के चंद बिजनेस घरानों से मिलकर चला रही है। राजनैतिक दलों के बोलने पर उन पर राजनीति का ठप्पा लगा दिया जाता है। लेकिन, आरटीआई द्वारा यह साबित हो गया कि हमारी आपत्तियां सही साबित हो गई। बीजेपी सरकार में इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में आरटीआई के जरिए सामने आया है कि पीएमओ का इसमें दखल था। यह पहली बार हुआ है, जब पीएमओ ने ही कहा हो कि नियम तोड़ दो। ऐसा हमने कभी नहीं देखा।”
गुलाम नबी आजाद ने कहा, “इस नई योजना में न तो चंदा देने की कोई सीमा निर्धारित है और न चंदा देने वाले और लेने वाले के नाम को सार्वजनिक करने का कोई उल्लेख है। योजना के बारे में खुद आरबीआई ने कहा है कि यह मनी लॉन्ड्रिंग को बढ़ावा देगी। साथ ही मुद्रा को भी कमजोर करने का काम होगा। न पैसे देने वाले का नाम बताया जा रहा है कि, वो- स्मगलर है, फ्रॉड है या कोई आतंकवादी है। यह पूरी तरह गैरकानूनी है।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा, “चुनाव आयोग ने कहा है कि इस योजना से चंदा देने की पारदर्शिता खत्म हो जाएगी। इससे शैल कंपनियों के जरिए राजनैतिक दलों को काले धन का प्रवाह बढ़ जाएगा। आरटीआई में बार-बार उल्लेख है कि यह पीएमओ की निगरानी में हुआ है।”
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र किसानों के मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी और एनसीपी प्रमुख अमित शाह की बैठक खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी से मिलकर शरद पवार ने किसानों का मुद्दा उनके सामने रखा है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र किसानों के मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है। पत्र में लिखा, “मैंने दो जिलों से फसल के नुकसान का डेटा एकत्र किया है। नुकसान महाराष्ट्र के शेष हिस्सों में होने वाली अत्यधिक बारिश के कारण हुआ है, जिसमें मराठवाड़ा और विदर्भ शामिल हैं। मैं उसी के बारे में विवरण और जानकारी एकत्र कर रहा हूं, जिसे आपको जल्द से जल्द भेजा जाना चाहिए।”
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
राज्यसभा में एक सवाल के जवबा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, ईसाई, पारसी शरणार्थियों को नागरिकता मिलनी चाहिए, इसीलिए नागरिकता संशोधन विधेयक की आवश्यकता है, ताकि पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाले इन शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिल सके।” गौर करने वाली बात यह है कि अमित शाह ने इस दौरान मुसलमानों का नाम नहीं लिया।
सदन में अमित शाह ने यह भी कहा कि देश भर में एनआरसी लाया जाएगा। कोई भी, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, उसे चिंतित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनआरसी के तहत सभी को लाने की यह एक प्रक्रिया है।
असम एनआरसी पर बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिन लोगों के नाम एनआरीसी सूची में नहीं वे ट्रिब्यूनल में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे असम में ट्रिब्यूनल का गठन किया जाएगा। यदि किसी के पास ट्रिब्यूनल में जाने के लिए पैसा नहीं है, तो असम सरकरा उसके लिए वकील नियुक्त करने का खर्च उठाएगी।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र किसानों के मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी से एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात की है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य सेवाओं पर जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा को बताया कि घाटी में दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त है, कोई समस्या नहीं है। मोबाइल मेडिसिन वैन भी शुरू हो गए हैं। प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं का ध्यान रखा है।”
राज्यसभा में गृह मंत्री शाह ने कहा, “ घाटी में सभी उर्दू, अंग्रेजी समाचार पत्र और टीवी चैनल काम कर रहे हैं। बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं। सभी सरकारी कार्यालय और सभी न्यायालय खुले हैं। ब्लॉक विकास परिषद के चुनाव हुए, 98.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।”
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
राज्यसभा में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा हुई है। जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा की बहाली के मुद्दे पर राज्यसभा में जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “इंटरनेट सेवाओं को बहाली के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर अथॉरिटी को फैसला लेना है। पाकिस्तान द्वारा कश्मीर क्षेत्र में गतिविधियां होती हैं, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय अधिकारी इस पर रोक लगाने का फैसला लेते हैं।”
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
छत्तीसगढ़ के किसानों से धान नहीं खरीदने का मुद्दा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासित राज्य है इसलिए केंद्र सरकार ने चावल खरीदना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के लाखों किसान परेशान हैं। चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
लाठीचार्ज के खिलाफ दिल्ली पुलिस मुख्यालय प्रदर्शन करने जा रहे जेएनयू छात्रों को पुलिस ने पकड़ने के बाद खुद दिल्ली पुलिस मुख्यालय लेकर पहुंची है। पहले खबर आ रही थी कि पुलिस इन छात्रों को वसंत कुंज थाने लेकर जा रह है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
कांग्रेस पार्टी संसद में अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और कश्मीर में हिरासत में लिए गए मुद्दे को उठाएगी। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस सांसदों की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
अरुणाचल प्रदेश में आर्मी द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए बीजेपी सांसद तापिर गाव ने कहा, “मैंने पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सेना द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि के लिए अरुणाचल प्रदेश के लोगों को मुआवजा देने का अनुरोध किया था। लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है।”
तापिर गाव को जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि कुछ लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है। बाकी के मामले को जल्द निपटा लिया जाएगा।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के जो छात्र पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के खिलाफ दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए जा रहे थे उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है और वसंत कुंज थाने लेकर कर गई है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने के मुद्दे को कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में उठाया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने के मुद्दे पर जवाब देते हुए बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा, “इस मामले में कोई राजनीतिक नहीं हो रही है, गृह मंत्रालय का एक निर्धारित पैटर्न है और एक प्रोटोकॉल है। यह एक राजनेता द्वारा नहीं किया जाता है, यह गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है और खतरे के अनुसार सुरक्षा दी जाती है और वापस ले ली जाती है।”
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
एनसीपी प्रमुख शरद पवार संसद पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दों पर आज पीएम मोदी से दोपहर 12 बजे मुलाकात करेंगे।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मानव संसाधन विकास मंत्रालय पहुंचा है। विश्वविद्यालय से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए मंत्रालय ने एक उच्च समिति का गठन किया है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनावई 26 नवंबर को होगी।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
पीडीपी सांसद नजीर अहमद लवे ने राज्यसभा में कश्मीर घाटी में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की एक बैठक संसद के कांग्रेस कार्यालय में चल रही है। यह बैठक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही है। संसद के शीतकाली सत्र को लेकर रणनीति पर बैठक में चर्चा हो रही है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
'सेंट्रल पूल में छत्तीसगढ़ से धान खरीदने' को लेकर लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
शिवसेना के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “सरकार बनाने की प्रक्रिया अगले 5-6 दिनों में पूरी हो जाएगी और दिसंबर से पहले महाराष्ट्र में एक लोकप्रिय और मजबूत सरकार का गठन किया जाएगा। प्रक्रिया चल रही है।”
संजय राउत ने आगे कहा, “महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पिछले 10-15 दिनों में जो भी रुकावटें थीं, वे अब नहीं हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे तक आपको पता चल जाएगा कि सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। गुरुवार दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी।”
एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात पर सवाल खड़े करने वालों को भी संजय राउत ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “क्या अगर प्रधानमंत्री से कोई मिलता है तो खिचड़ी पकती है? पीएम पूरे देश के हैं। महाराष्ट्र में किसान परेशान हैं। पवार और उद्धव साहब हमेशा किसानों के लिए सोचते हैं।”
शिवसेना नेता ने कहा, “हमने पवार साहब से अनुरोध किया है कि वे राज्य की स्थिति के बारे में पीएम को जानकारी दें। महाराष्ट्र के सभी सांसद पीएम से मिलेंगे और उन्हें किसानों की स्थिति के बारे में बताएंगे। हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि केंद्र किसानों को अधिकतम संभव सहायता प्रदान करे।”
महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे इस बात की पुष्टि एनसीपी ने भी की है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के कई अहम संस्थानों को बेचने और प्राइवेट हाथों में देने के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा। हमारे संस्थान हमारी शान हैं। ये ही हमारी ‘सोने की चिड़िया’ हैं। बीजेपी ने वादा तो देश बनाने का किया था लेकिन काम भारत के बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर उन्हें बेंचने का कर रही है। दुखद।”
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
इंदौर के डेली कॉलेज के गेट पर एमबीए छात्र को मृत पाया गया है। छात्र के परिजनों का कहा है शव पर कई जगहों पर चोट निशान पाए गए हैं। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र के नतीजे आने के बाद से ही सरकार गठन को लेकर कवायद तेज है, लेकिन अभी तक कोई भी पार्टी सरकार का गठन नहीं कर पाई। 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र के नतीजे आए थे। जब किसी भी पार्टी ने सरकार नहीं बनाया तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। विपक्ष ने इस सवाल खड़े किए थे। इसी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में आज रिपोर्ट पेश करेंगे।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
दिल्ली पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो बवाना में नकली जीरा बनाते थे। जीरा मिलावटी नहीं था, यह पूरी तरह से नकली था। इसके लिए वे घास, पत्थर के पाउडर और शीरा (गुड़ के अवशेष) का इस्तेमाल करते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र के अकोला में 62 साल के आदिवासी किसान ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस के मुताबिक, किसान का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक किसान के परिजनों का कहना है कि बेमौसम बारिश के चलते उनकी फसल बर्बाद हो गई थी। यही वजह है कि किसान तुलसी राम ने यह कदम उठाया।
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Nov 2019, 7:40 AM IST