पुणे एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए 15 अक्टूबर से ट्रायल आधार पर हाईटेक बॉडी स्कैनर लगाया गया है। नया बॉडी स्कैनर स्वचालित तौर पर कपड़ों या शरीर में छिपाए गए किसी भी प्रतिबंधित वस्तु का पता लगा लेता है। पुणे एयरपोर्ट ऑथरिटी ने बताया कि एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया देश भर के एयरपोर्ट पर इसी तरह के 200 बॉडी स्कैनर लगाने की योजना बना रहा है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
हरिद्वार में वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स द्वारा दो बंदूकें लहराने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है। सर्किल ऑफिसर अभय सिंह ने कहा कि पुलिस वीडियो का सत्यापन और तथ्यों की जांच कराएगी। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि वीडियो हरिद्वार का है या नहीं।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
केरल के तिरुअनंतपुरम में बुधवार को एक ग्रामीण की उस समय जान पर बन आई जब एक विशाल अजगर उसकी गर्दन से बुरी तरह लिपट गया और उसे जकड़ने की कोशिश करने लगा। किसी तरह वहां मौजूद ग्रामीणों ने मिलकर उस अजगर से शख्स की जान छुड़ायी। बाद में उस अजगर को ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
उत्तर प्रदेश में संभल के अनुमंडलाधिकारी दिपेंद्र यादव ने अपने क्षेत्रवासियों को करवाचौथ पर सेल्फी खींचकर पोस्ट करने का अजीबोगरीब ऑफर दिया है। अपने निर्देश में एसडीएम ने कहा है कि ऐसा करने वालों की पहचान की जाएगी और जिन लोगों के पास अपना शौचालय नहीं होगा उन्हें प्रशासन की ओर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय उपलब्ध कराया जाएगा।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
एनसीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने मुंबई में एक चुनावी सभा में कहा कि बीजेपी-शिवसेना के राज में समाज का कोई भी वर्ग खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोगों ने उनसे कहा कि बीजेपी-शिवसेना सरकार से बुरा दौर उन्होंने नहीं देखा। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले 5 वर्षों में 16,000 किसानों ने आत्महत्या की है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बेलग्रेड में आयोजित 141वें अंतर जनप्रतिनिधि सम्मेलन में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के एक आंतरिक मामले को उठाया है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल उसका पुरजोर विरोध करता है और उसे खारिज करता है। उन्होंने कहा कि भारत के आंतरिक मामले में सीमा पार के दखल की कोई जरूरत नहीं।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
पाकिस्तान और चीन के साथ सीमाओं पर बढ़ते खतरों से पार पाने के लिए भारतीय सेना ऐसे ड्रोन खरीदने की योजना बना रही है, जो सामान की ढुलाई करने और मिसाइल की तरह अटैक करने में सक्षम होंगे। सेना के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही इन ड्रोन का इस्तेमाल ऊंचाई वाले सीमा क्षेत्र में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की तरह निगरानी करने के लिए किया जाएगा।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
जम्मू-कश्मीर में पंजाब के दो सेब व्यापारियों चरणजीत सिंह और संजीव को आज शाम 7.30 बजे के करीब आतंकवादियों ने गोली मार दी। इलाज के दौरान चरणजीत की मौत हो गई जबकि संजीव की हालत गंभीर बनी हुई है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
जम्मू और कश्मीर में पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आज अनंतनाग का दौरा किया। उन्होंने पाजलपोरा, बिजबेहारा में सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की तारीफ की, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए थे।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सिद्धरमैया ने कहा, “बैठक अच्छी रही। हमने राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।”
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
शाहजहांपुर केस में यौन शोषण के आरोपों से घिरी पूर्व गृह राज्यमंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्यमानंद की न्यायिक हिरासत बढ़ गई है। अब वो 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
ग्लोबल हंगर ट्रैकिंग ने मंगलवार को भारत के संबंध में चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक भारत विश्व के उन 117 देशों में 102वें नंबर पर आ गया है इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने आगे कहा कि इस रैंकिंग से सरकार की नीति में भारी असफलता का पता चलता है और मोदी के खोखले ‘सबका साथ’ के दावे पर लगाम लग जाती है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को आतंकी हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के मजदूर के परिजनों को भूपेश सरकार ने 4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना की निंदा करते हुए अधिकारियों से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता उलपब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
मुंबई में पीएमसी बैंक के पूर्व निदेशक सुरिंदर अरोड़ा को शहर की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले आज, उनसे ईओडब्लू द्वारा पीएमसी बैंक घोटाले के संबंध में पूछताछ की गई थी।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
रक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमले से जुड़ी ताजा खुफिया सूचनाओं के बाद पंजाब और जम्मू में डिफेंस बेसों को हाई अलर्ट पर रखा गया हैं। ताजा खुफिया इनपुट इस ओर इशारा कर रहे हैं कि पाकिस्तान से आतंकवादियों के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, 'राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक फिलीपींस और जापान का दौरा करेंगे।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई पूरी होने के बाद मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फैसले की घड़ी आ गई है, कोर्ट से जो भी फैसला आएगा वह हमें मंजूर है। उन्होंने कहा कि हम दोबारा अपील नहीं करेंगे।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
पंजाब, जम्मू में सैन्य ठिकानों पर आतंकी हमले की ताजा खुफिया इनपुट के बाद ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से आतंकवादी हमले की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि पंजाब और उसके आसपास के इलाकों में आतंकवादियों के एक बड़े समूह ने घुसपैठ की है जो हमले को अंजाम दे सकते हैं।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
देश की मौजूदा खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रेस से बात की। उन्होंने कहा, “मोदी राज में अर्थव्यवस्था बुरे हाल में है। नवरत्न कंपनियों को बेचा जा रहा है। बैंकों की हालत खराब है। राष्ट्रीयकृत बैंकों के ₹9,20,530 करोड़ एनपीए हो चुके हैं। पिछले 23 दिन से महाराष्ट्र में पीएमसी बैंक से लोग अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे है।”
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता गोपाल भार्गव की टिप्पणी पर सख्त हिदायत दी है। आयोग ने भार्गव से कहा कि जनता को संबोधित करते वक्त भविष्य में अधिक सावधान रहें।
भार्गव ने कहा था, “बीजेपी उम्मीदवार भारत का प्रतिनिधित्व करता है, कांग्रेस उम्मीदवार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करता है।” झाबुआ में एक चुनावी रैली के दौरान भार्गव द्वारा दिए गए इस बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई पूरी होने के बाद हिंदू महासभा के वकील वरुण सिन्हा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने आदेश को सुरक्षित रखा है और यह स्पष्ट किया है कि इस मामले में 23 दिनों के भीतर फैसला आ जाएगा।”
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
अयोध्या केस में सभी पक्षों की बहस पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया है। अब सुप्रीम कोर्ट पैसला लिखेगा। फैसला लिखने में कोर्ट को करीब एक हमीने का वक्त लगेगा।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई जारी है। मुस्लि पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा कि अगर हिंदू 1885 से टाइटल साबित करने में सक्षम हैं, तो मैं इसके जवाब में दो शताब्दियों से अधिक पहले से इस जगह का मालिक हूं।
वकील राजीव धवन ने हिन्दू पक्ष की दलील का जवाब देते हुए कहा कि यात्रियों की किताबों के अलावा इनके पास जमीन के मालिकाना हक का कोई सबूत नहीं है। धवन ने कहा कि इनकी विक्रमादित्य मन्दिर की बात मान भी लें तो भी यह राम जन्मभूमि मंदिर की दलील से मेल नहीं खाता।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
सीपीआईएम के मोहम्मद सलीम ने खुद पर की गई टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल के बीजेपी महासचिव सायंतन बसु को कानूनी नोटिस भेजा है। सायंतन बसु ने कहा था कि सलीम आईएसआई के एजेंटे हैं।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
कुणाल किशोर, वकील धवन को सौंपे गए नक्शे के प्रकाशक ने कहा, “वे एक बुद्धिजीवी हैं, उन्होंने सोचा कि अगर यह नक्शा अदालत के सामने पेश किया जाता है तो उनका मामला न के बराबर हो जाएगा। अगर धवन को नक्शे पर आपत्ति थी तो वह कोर्ट से कह देते।”
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
जम्मू-कश्मीर में 14 अक्टूबर को ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में राजस्थान के भरतपुर में ट्रक चालक के परिजनों ने पार्थिव शरीर को लेने से इनकार कर दिया। परिजनों ने कहा, “हम उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने के साथ पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।”
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
कन्हैया कुमार के कार्यक्रम की अनुमति रद्द करने पर कर्नाटक की गुलबर्गा विश्वविद्यालय कि उपकुलपति परिमाला अम्बेकर ने कहा, “हमें परिसर की सुरक्षा को लेकर चिंता हुई, जिसे देखते हुए, मैंने कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया। गवर्नर का कोई आदेश नहीं था।”
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई जारी है। इस दौरान कोर्ट में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा कि हिंदू महासभा द्वारा पेश किए दावों में भिन्नता है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
मध्य प्रदेश में शिवपुरी के एक जिला अस्पताल में 50 वर्षीय व्यक्ति के शरीर पर चींटियों को देखे जाने और फिर मरने के बाद एक सिविल सर्जन सहित 5 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
अयोध्या भूमि विवाद में सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा अपील वापस लेने की खबरों पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा, “किसी भी तरह की अर्जी दी जाएगी कोर्ट में दी जाएगी, कोई अर्जी दाखिल नहीं की गई है।”
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जारी है। मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन पक्ष रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वायरल हो गया है कि मैंने कोर्ट में नक्शा फाड़ा, लेकिन मैंने कोर्ट के आदेश पर ऐसा किया। धवन ने कहा कि मैंने कहा था कि मैं इसे फेंकना चाहता हूं, तब चीफ जस्टिस ने कहा कि तुम इसे फाड़ सकते हो। इसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि हमने कहा था कि अगर आप फाड़ना चाहें तो फाड़ दें।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट मे जारी है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि इस मामले में अब कोई नई याचिका स्वीकार नहीं की जाएगी।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
लंच के बाद सुप्रीम कोर्ट अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई फिर से शुरू हो गई है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
जम्मू-कश्मीर के काकपोरा इलाके में आतंकवादियों द्वारा मारे गए नागरिक की पहचान छत्तीसगढ़ के सेठी कुमार सागर के रूप में हुई है, जो नेहामा में एक ईंट के भट्टे पर काम कर रहा था। राजस्थान के एक ट्रक चालक द्वारा 14 अक्टूबर को शोपियां में आतंकवादियों द्वारा मारे जाने के बाद यह दूसरी हत्या है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद की सुनवाई आज पुरी हो जाएगी। अगले महीने की 17 तारीख तक इस पर फैसाल आने की उम्मीद है। इस बीच अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों की छुट्टी 30 नवबंर तक रद्द कर दी गई है। अयोध्या में अभी से ही कई कंपनियों की तैनाती कर दी गई है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
ऑल इंडिया बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा कि मुझे सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा अपील वापस लेने की कोई जानकारी नहीं है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा के काकपोरा इलाके में आतंकवादियों ने एक नागरिक की हत्या कर दी है। इलाके को घेरा गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि यह एक अच्छी बैठक थी। हमने कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर पर पार्टी के उम्मीदवार कैलाश पाटिल के चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला किया गया। घटना आज सुबह कलांब तालुका में नायगांव पाडोली में हुई।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई लंच तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट में उस समय अजीबो-गरीब स्थित पैदा हो गई, जब मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू महासभा की तरफ से कोर्ट में पेश राम जन्मस्थान के नक्शे को फाड़ दिया। राजीव धवन के नक्शा फाड़ने पर सीजेआई रंजन गोगोई नाराज हो गए। उन्होंने धवन पर नाराजगी जताई और कहा कोर्ट रूम में इस तरह की रोक-टोक होगी तो सुनना मुश्किल होगा।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
जाकिर नाइक ने खुद के ऊपर एनआईए द्वारा लगाए गए आरोपों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एनआईए, जिसने 3 साल से अधिक समय तक मेरी जांच की, ने सार्वजनिक रूप से मुझे आतंकवाद से जोड़ने के दावे किए, लेकिन उसने एक भी सबूत पेश नहीं किए।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
पीएमसी बैंक ने व्हाट्सएप, न्यूज साइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैंक के वित्तीय हालत के बारे में अफवाह फैलाने के खिलाफ पुणे पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
दिल्ली में कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
विशाखापत्तनम ग्रामीण में आबकारी और निषेध विभाग ने गरिकाबांदा गांव में 1800 किलो भांग जब्त की है। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई हिंदू महासभा के वकील द्वारा प्रस्तुत दलील के बाद कहा कि अगर इस तरह के तर्क चलते रहे तो हम अभी बाहर चले जाएंगे।
सीजेआई की टिप्पणी पर हिंदू महासभा के वकील ने कहा कि कोर्ट का हम बहुत सम्मान करते हैं। मैंने कोर्ट के डेकोरम को भंग नहीं किया है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
जम्मू-कश्मीर में सरकार द्वारा कश्मीर पर ट्रेवल एडवाइजरी को हटाने के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के टूर ऑपरेटरों ने श्रीनगर का दौरा किया। पर्यटन निदेशक, कश्मीर, निसार अहमद वानी ने कहा, “हम कश्मीर में पर्यटन को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं।”
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “जब से केंद्र में बीजेपी सत्ता में आई है, तब से आतंकवाद को पुनर्जीवित हो गया, क्योंकि वे स्थिति को संभाल नहीं पाए, उनके पास जम्मू-कश्मीर की राजनीति के बारे में कोई नारा नहीं था सिवाय नारेबाजी के। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सरकार द्वारा मामलों की गलतफहमी के कारण उग्रवाद बढ़ रहा है।”
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
अयोध्या भूमि विवाद की आखिरी दिन की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया हिन्दू महासभा की ओर से विकास सिंह ने एडिशनल डॉक्यूमेंट के तौर पर पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की ओर से शोधपरक ग्रन्थ पीठ को दिया गया। इस पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने आपत्ति जताई। राजीव धवन ने कहा कि इसे ऑन रिकॉर्ड ना लिया जाए, यह बिल्कुल नई चीज है। इस पर कोर्ट ने कहा कि यह किताब वो बाद में पढ़ेंगे। इसी के साथ ही कोर्ट ने किताब वापस दे दी।
हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह ने कहा कि कोर्ट ने किसी नए कागजातों को लाने पर मनाही की है। लेकिन कोई पार्टी किसी तरह का सबूत या किताब दे सकती है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या भूमि विवाद की आखिरी दिन की सुनवाई जारी है। इस बीच एक बड़ी बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर अहमद फारूकी की ओर से कोर्ट में श्रीराम पांचू के माध्यम से एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है, जिसमें इस केस से अपना दावा वापस लिए जाने की बात कही गई है। श्रीराम पांचू मध्यस्थता समूह का एक हिस्सा थे। हालांकि कोर्ट की ओर से अभी इस परर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
ओडिशा के पूर्व राज्य मंत्री दामोदर राउत ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें पार्टी द्वारा दरकिनार किया गया और उनकी अनदेखी की गई।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
रामजन्मभूमि की सुनवाई के दौरान रामलला विराजमान के वकील सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि मुस्लिम पक्ष हमारे ऊपर कब्जा करने की बात कही है, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि हम जो मांग रहे हैं वह बाबर के द्वारा जो अवैध निर्माण हुआ था उसकी जमीन मांग रहे हैं।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज श्रीनगर शहर के डाउनटाउन क्षेत्र में कानून और व्यवस्था तोड़ने के मुख्य सूत्रधार हयात अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
पीएमसी बैंक मामले में आरोपी राकेश वधावन, सारंग वधावन और वरियाम सिंह को मुंबई कोर्ट ने 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई के दौरान रामलला विराजमान की तरफ से सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि मुस्लिम पक्ष के पास ऐसे कोई सबूत नहीं हैं, जिससे वे यह साबित कर सकें कि जमीन पर उनका हक है। वहीं मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट के सामने यह दावा किया कि विवादित स्थल पर 22-23 दिसंबर तक नमाज हो रही थी।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जारी है। सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष के सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि 16 दिसंबर, 1949 के बाद विवादित स्थल पर कोई नमाज अदा नहीं की गई। 22/23 दिसंबर की रात से रामलला वहां विराजमान थे। 23 दिसंबर 1949 को शुक्रवार था, लेकिन मूर्ति होने की वजह से विवादित स्थल पर नमाज नहीं हो सकी थी।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंध, शटडाउन और हिरासत से संबंधित सभी आदेशों से जुड़ा रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा है। जम्मू-कश्मीर में विभिन्न प्रतिबंधों के मामले की सुनवाई 25 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
बिहार के बांकीपुर के बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने डेंगू हो गया है। उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करना चाहता हूं। बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को तत्काल कदम उठाने चाहिए।”
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
हिंदू पक्ष के वकील सीएस वैद्यनाथन इस समय मुस्लिम पक्षकार के वकीलों की दलील का जवाब दे रहे हैं। जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विवादित स्थल पर 1949 तक अंदर मूर्ति नहीं थी और हफ्ते में नमाज होती थी।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
अयोध्या भूमि विवाद मामले में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने एक पक्ष हिंदू महासभा के हस्तक्षेप के आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि यह मामला आज शाम 5 बजे खत्म होने जा रहा है। अब बहुत हो गया है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद की सुनवाई शुरू हो गई है। हिंदू पक्ष के वकील अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुगलों ने जबरन मस्जिद बनाई।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
अपने पिता पी चिदंबरम से मिलने के बाद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि, मैं अपने पिता से मिलने आया था। वो ठीक हैं। जो भी ये प्रक्रियात्मक खेल खेले जा रहे हैं वे राजनीतिक नाटकीयता के लिए हैं। यह एक झूठी जांच है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए गए हैं। ये सभी हिजबुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखते थे।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आज आखिरी बार सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान कहा कि बुधवार को अयोध्या विवाद मामले में वह सुनवाई पूरी करने की कोशिश करेंगे। इसके लिए उन्होंने दोनों पक्षों को दलील देने के लिए कहा है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर श्रीनगर में प्रदर्शन किया गया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटने के 70 से अधिक दिन बीत चुके हैं। इतने दिनों के बाद श्रीनगर में मंगलवार को सिविल सोसायटी ने विरोध प्रदर्शन किया। लाल चौक पर कई कश्मीरी महिलाओं ने 370 को हटाने का विरोध किया। फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया को एक विरोध प्रदर्शन के चलते हिरासत में लिया गया है, आर्टिकल 370 को लेकर हो रहा था विरोध प्रदर्शन।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में देर रात एक छात्र का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। इस घटना से एएमयू कैंपस में सनसनी फैल गई। छात्र का शव आफताब हॉल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल काटा। सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैंपस के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई। मृत छात्र की पहचान अनस शमशी के तौर पर हुई है। वह एमएसडब्ल्यू अंतिम वर्ष का छात्र था और पीलीभीत का रहने वाला था।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
ओडिशा के मलाकनगिरी से पुलिस ने एक ट्रक से 150 किलोग्राम गांजा जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आज आखिरी बार सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान कहा कि बुधवार को अयोध्या विवाद मामले में वह सुनवाई पूरी करने की कोशिश करेंगे। इसके लिए उन्होंने दोनों पक्षों को दलील देने के लिए कहा है। मंगलवार को कोर्ट ने कहा कि बुधवार को एक घंटा मुस्लिम पक्षकार जवाब देंगे। जबकि चार पक्षकारों को 45-45 मिनट मिलेंगे।आज अयोध्या मामले की सुनवाई आज ही खत्म होने की उम्मीद है।
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Oct 2019, 7:43 AM IST