पाकिस्तान का बलूचिस्तान मंगलवार शाम बम धमाकों से हिल गया। धमाके की वजह से एक शख्स घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है। इससे पहले शनिवार को अब्दुल्लाह जिले के चमन क्षेत्र में बम धमाका हुआ था। धमाके में जमात उलेमा-ए-इस्लाम फजल के नेता मौलाना मोहम्मद हनीफ की मौत समेत दो की मौत हो गई थी।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में बनी सड़कों में आए गड्ढों पर राज्य की कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा, “ये वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क की सड़कें थीं कैसी? बारिश होने पर गड्डे ही गड्डे हो गए, कैलाश विजयवर्गीय के गाल जैसी सड़कें हो गई हैं।” उन्होंने कहा कि आवंटन कर दिया गया है और 15-20 दिन में सड़कें चकाचक हो जाएंगी।
बता दें कि साल 2017 के अक्टूबर में अपने वाशिंगटन दौरे के दौरान तत्कालीन बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि “वाशिंगटन एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब मैंने यहां की सड़कों पर सफर किया तो मुझे पता चला कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं।”
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने मंगलवार को बांदीपोरा में जिला और पुलिस अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर जिले के विकास और सुरक्षा की समीक्षा की। इस बैठक में योजना, निगरानी और विकास के प्रधान सचिव रोहित कंसल भी मौजूद थे।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दिन वोट डालने के लिए मुंबई के सरकारी और निजी सभी ऑफिस के कर्मचारियों को पूरे दिन की छुट्टी मिलेगी। मुंबई नगर के कलेक्टर शिवाजी जोंधाले ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि क्षेत्र में आने वाले सभी ऑफिस 21 अक्टूबर को अपने सभी कर्मचारियों को वोट डालने के लिए 1 दिन की सवैतनिक छुट्टी देंगे।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
दिल्ली पुलिस ने 12 अक्टूबर को कनॉट प्लेस में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप जब्त किए। मामले में आगे की जांच चल रही है
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
पटना में हाल ही में बाढ़ के पीछे के कारणों की जांच के लिए बिहार सरकार ने एक उच्च-स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। इस समिति में 4 सदस्य शामिल हैं।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
उत्तर प्रदेश में 25 हजार होमगार्डों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। चौतरफा निंदा के बाद अपने फैसले पर यू-टर्न लिया है। होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी होमगार्ड को नहीं निकाला जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि डीजीपी से बातकर सीमित बजट में ड्यूटी देने का सुझाव दिया गया है। अब यूपी पुलिस अपने सीमित बजट में 17000 होमगार्ड्स को ड्यूटी पर रख सकती है। बाकी 8000 होमगार्ड्स को मुख्यालय से ड्यूटी मिलेगी।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
उषा शिवकुमार (वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की पत्नी) और गौराममा (डीके शिवकुमार की मां) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा जारी समन को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। सुनवाई कल दिल्ली हाई कोर्ट में होगी।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
कोलकाता में सौरव गांगुली ने कहा कि मैं पहली बार अमित शाह से मिला, न ही मैंने बीसीसीआई पर कोई सवाल पूछा, क्या मुझे कोई पद मिलने वाला था या नहीं।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
कर्नाटक में सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद हिरासत में लिए गए सलीम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की विकास दर का अनुमान घटा दिया है। आईएमएफ ने आज जारी अनुमान में भारत की विकास दर 6.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। इस साल जुलाई में आईएमएफ ने 7 फीसदी विकास दर का अनुमान लगाया था।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
दिल्ली में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, “सीबीडीटी के अधिकारियों ने बिना किसी वारंट या दस्तावेज के देश भर के हमारे अकाउंटेंट के घरों में प्रवेश किया। यह भारतीय लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के लिए खतरा नहीं है, तो क्या है?”
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
गैंगस्टर इकबाल मिर्ची से संबंधित एक भूमि सौदे में खुद का नाम जुड़ने परे एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “अलग-अलग विचार और दस्तावेज हैं जो मीडिया में लीक हो गए होंगे। जाहिर है, आप कुछ कागजात के कब्जे में हैं जो शायद कभी मेरे संज्ञान में नहीं लाए गए।”
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
तीन साल पहले आज ही के दिन यानी 15 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला जेएनयू छात्र नजीब अहमद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से अचानक गायब हो गया था। इस मौके पर मंगलवार दोपहर दिल्ली के जंतर मंतर पर यूनाइटेड अगेंस्ट हेट की ओर से मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च में नजीबी की मां और लेखिका लेखिका अरुंधति रॉय के साथ वकील और कार्यकर्ता शामिल हुए।
नजीब को गायब हुए तीन साब बीत चुके हैं। इस बीच देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसियां नजीब को तलाश कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक कई सुराग नहीं लगा।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्र संगठनों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। लाठीचार्ज के जवाब में छात्रों ने पथराव कर दिया। इस दौरान कई छात्र और पुलिस कर्मियों को चोटें आईं। छात्रों ने प्रॉक्टर ऑफिस के पास गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस कर्मियों ने करीब दर्जनों छात्रों को हिरासत में ले लिया है।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर पीएमसी मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पीएमसी बैंक घोटाले में बड़े-बड़े लोग आराम फरमा रहे हैं और आम खाताधारक परेशानी झेल रहे हैं। खाताधारक संजय गुलाटी की जान चली गई, लेकिन बीजेपी सरकार यह मानने को तैयार नहीं है कि उनकी कुनीतियों से हमारा देश जूझ रहा है और इस स्थिति में सरकार को कदम उठाने चाहिए।”
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
महाराष्ट्र के वर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार जीएसटी आम जनता और किसानों को मारने के लिए लेकर आई है। उन्होंने कहा कि यह जीएसटी अडानी और अंबानी का हथियार है, जिससे आपके ऊपर हमला बोला जा रहा है।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा, “प्रशासनिक अधिकारियों ने उन सभी स्थानों का जायजा लिया है जहां उत्सव होने वाले हैं। 'दीपोत्सव' के दौरान अयोध्या में 5.5 लाख से अधिक मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे। यह ऐतिहासिक होगा क्योंकि इसमें भारी जन भागीदारी होगी।”
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
महाराष्ट्र के सांकोली में जनसभा करने की इजाजत नहीं मिलने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासन और बीजेपी सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जिस स्थान पर 2 दिन पहले प्रधानमंत्री जी सभा करके गए उस स्थान पर एक निर्वाचित मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर न उतरने देना लोकतंत्र की हत्या है। बीजेपी और आरएसएस ने आज फिर दिखा दिया कि उनका राष्ट्रवाद हिटलर और मुसोलिनी से प्रेरित है। लेकिन अंत हर तानाशाही का होता है।”
सांकोली से नाना पटोले कांग्रेस के उम्मीदार हैं। नाना पटोले किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्ता की ओर से नापाक हरकतें जारी है। एक बार फिर पाकिस्ता ने सीज फायर का उल्लंघन किया है। पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी आर्मी की ओर से फायरिंग की गई है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को पहले पूछताछ करने के विकल्प के साथ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी है। चिदंबरम इस वक्त तिहाड़ जेल में हैं। ईडी चिदंबरम से हुई पूछताछ करेगी।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
पीएमसी बैंक के एक और खाताधारक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस खाताधारक की मौत भी हार्ट अटैक से हुई है। इससे पहले संजय गुलाटी नाम के खाताधारक की मौत हुई थी। संजय का खाता पीएमसी बैंक में है, उनके परिवार का इस बैंक में 90 लाख रुपए फंसे हैं। वे इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: PMC बैंक के एक खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत, बैंक में फंसे हैं 90 लाख रुपए
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
महाराष्ट्र के यवतमाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि वित्त मंत्री कहती हैं कि अब जीएसटी को खत्म कर नहीं सकते, क्योंकि यह कानून बन गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि गरीबों से जुड़े कानून को यह चुटकी में बदल देतें, लेकिन यह जीएसटी को खत्म नहीं कर रहे।
राहुल गांधी ने कहा, “इन्होंने मनरेगा, भोजनका अधिकार, जमीनअधिग्रहण बिल को बदल दिया, मगरवित्त मंत्री कहती हैं कि जीएसटी कानून है, इसे बदला नहीं जा सकता। ये गरीबों के लिए बनाए गए कानून बदल सकते हैं, मगर लोगों की जेब से पैसा चोरी करनेवाले जीएसटी को नहीं बदलेंगे।”
राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी से गरीबों को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि अगर इससे किसी को फायदा हुआ है तो वह अडानी और अंबानी हैं।
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, झूठ बोलकर चले आते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर बैंक खाते में 6 हजार रुपयेडाले जाएंगे, उससे पहले चुनाव में कहा था कि हर खाते में 15 लाख रुपये डाले जाएंगे, लेकिन क्या मिले?
पराली जलाने से रोकने और प्रदूषण पर लगाम लगाने से जुड़ी याचिका पर एनजीटी ने सुनवाई की। इस दौरान एनजीटी ने उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई। एनजीटी ने योगी सरकार से पूछा कि आपके यहां किसान पराली को क्यों जला रहे हैं? एनजीटी ने पूछा कि किसानों को जागरूक करने किए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
तमिलनाडु के रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को उनकी 88वीं जयंती पर उनके मौके पर उनके बड़े भाई और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने आज श्रद्धांजलि दी।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद तिहरे हत्याकांड पर एसपी मुकेश कुमार ने कहा, “एक व्यक्ति उत्पल बेहरा को गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। जांच के दौरान, यह पाया गया है कि पीएनबी मेटलाइफ पॉलिसी की खरीद में कुछ विवाद हुआ था।”
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक पर्यटक बस पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई। यहा दुर्घटना मैरेडूमिल्ली और चिन्टुरु के बीच हुई है।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
देशी की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रेस से बात की। उन्होंने कहा कि मोदी शासन में किसानों की स्थिति ठीक वैसी ही है जैसी ब्रिटिश शासन के अधीन थी। सरकार किसानों के प्रति उदासीन है और मीडिया चुप है।
मनीष तिवारी ने कहा, “किसी देश की अर्थव्यवस्था कैसे चलती है? आम लोग अपनी गाढ़ी कमाई को बचाकर बैंक में लगाते हैं। बैंक उन्हें उस राशि पर ब्याज देता है और बैंक रोजगार पैदा करने के लिए व्यवसायों और उद्योगों को ऋण देते हैं। यह एक पहलू है।”
उन्होंने कहा, “दूसरा पहलू यह है कि लोग खरीदारी करते हैं और कंपनियों को इससे लाभ होता है। कंपनियां उस धन का उपयोग अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने और रोजगार पैदा करने के लिए करती हैं। तीसरा पहलू यह है कि सरकार ऋण लेती है, निवेश करती है और बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक वस्तुओं का निर्माण करती है और इससे रोजगार बनता है।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “आम लोग अपने खून-पसीने की कमाई बैंक में जमा करते हैं। बैंक उस पर उन्हें ऋण देता है, वो पैसा कारखानों-उद्योगों को देता है, ताकि उससे रोजगार पैदा हो। ये अर्थव्यवस्था को चलाने की एक कड़ी है। पिछले कुछ सालों में ये कड़ी टूट गई है।”
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ राम मंदिर बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई कर रही है। सीजेआई कहते ने कहा, “आज 39वां दिन है। कल मामले में सुनवाई का 40वां दिन और आखिरी दिन है।”
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर श्रीनगर में प्रदर्शन किया गया है। सिविल सोसायटी ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बहन सफिया और उनकी बेटी भी शामिल थीं, जिन्हें प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लाल चौक पर कई कश्मीरी महिलाओं ने धारा 370 को हटाने का विरोध किया है।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में क्षेत्रीय युवक सेना में भर्ती होने के लिए पहुंचे हैं। कमांडिंग ऑफिसर आरआर शर्मा ने कहा, “करीब 6500 युवा स्क्रीनिंग और फिजिक्स के लिए दिखाई दिए हैं। हमने लगभग 550 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया है। सभी परीक्षाओं के बाद, उन्हें 162 टेरिटोरियल आर्मी में शामिल किया जाएगा।”
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
बिहार की राजधानी पटना में जलभराव और उससे पनप रही बीमारियों को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। डेंगू के कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। मोदी के मंत्री अश्विनी चौबे पर लोगों का गुस्सा फूटा है। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डेंगू पीड़ितों से मिलने पहुंचे अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकी गई है।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
पीएमसी बैंक मुद्दे पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडवीस ने कहा, “चुनावों के बाद हम इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से बात करेंगे। हम केंद्र से अनुरोध करेंगे कि जमाकर्ताओं को उनके पैसे वापस दिलाने में वह मदद करे। मैं व्यक्तिगत रूप से इस मामले में मेरी नजर है।”
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
भीमा कोरेगांव मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा और वर्नन गोंसाल्वेस को जमानत देने से इनकार कर दिया है।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
छत्तीसगढ़ में कुसमी के बलरामपुर के डुमरखोली गांव में दूषित पानी पीने से एक बच्चे सहित एक परिवार के 3 सदस्यों की कथित तौर पर मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां का पानी गंदा है। कुसमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि डुमरखोली पंचायत में 16 हैंड-पंप लगाए गए हैं।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
41वें डीआरडीओ निदेशकों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं अब्दुल कलाम को उनकी 88वीं जयंती पर आभार व्यक्त करता हूं। वह एक जाने माने वैज्ञानिक थे। अनुसंधान और मिसाइल विकास में उनके योगदान ने भारत को उनकी स्वदेशी क्षमताओं के लिए जाने जाने वाले देशों की सूची में ला दिया।”
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
दिल्ली में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर DRDO भवन में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, “BJP हरियाणा को राष्ट्रवाद नहीं सिखा सकती। भारत के लिए जिन लोगों ने जानें कुर्बान की हैं, उनसमें सबसे ज्यादा संभवतः हरियाणा से हैं। शायद जितने जवान हमारे बॉर्डर की सुरक्षा में शहीद हुए, उतने तो शायद गुजरात के जवान आज तक सेना में भर्ती भी नहीं हुए होंगे।”
दुष्यंत चौटाला ने कहा, "हरियाणा का कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां कोई शहीद न हुआ हो। हमें इस भूमि पर गर्व है, जिसने हमें देश के लिए मजबूत बनाया है। सीमा पर तैनात, चाहे वह चीन की सीमा हो या पाकिस्तान की, हर 10वां जवान हरियाणा से है।”
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र के नाम से जारी इस घोषणा पत्र को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जारी किया।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
एनडीटीवी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में एसएमएस सेवा को बंद कर दिया गया है। सोमवार को 72 दिन के बाद पोस्टपेड मोबाइल नेटवर्क सेवा बहाल की गई थी। इसके कुछ घंटे बाद ही एसएमएस सेवा बंद कर दी गई। बता दें कि सोमवार के बाद घाटी के करीब 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल फोन ने काम करना शुरू कर दिया। लेकिन अभी कश्मीर में इंटरनेट सेवा को अभी तक बहाल नहीं किया गया है।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव (PMC) बैंक घोटाले के शिकार खाताधारकों में से एक संजय गुलाटी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। संजय के परिवार के 90 लाख रुपये पीएमसी बैंक में फंसे हैं। संजय की पहले जेट एयरवेज से नौकरी चली गई थी, और अब सभी जमा पूंजी फंस गई थी। जिसका सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक कार नैनबाग इलाके में हादसे का शिकार हो गया। इस कार में 7 लोग सवार थे। घटना में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। बचाव कार्य चल रह है।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
राजधानी दिल्ली के कमला नगर में बाइक सवार स्नैचरों ने सोमवार रात को एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट का मोबाइल छीन लिया। वे अपने परिवार के साथ एक रेस्तरां में रात के समय डिनर करने के लिए गए थे। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रास्ते में किसी से फोन पर बात कर रहे थे तभी बाइक पर सवार स्नैचरों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थशास्त्र में इस साल का नोबेल पुरस्कार पाने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को बधाई दी है। प्रियंका ने ये भी बताया कि अर्थशास्त्री बनर्जी ने कांग्रेस को न्यूनतम आय योजना (NYAY) पर सलाह भी दी थी। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कांग्रेस ने इस NYAY स्कीम का ऐलान किया था। प्रियंका ने कहा कि उम्मीद है कि न्याय एक दिन हकीकत बनेगा।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
भारत में सीरिया के राजदूत रियाद अब्बास ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाना देश का आंतरिक मामला है। उन्होंने आगे कहा कि यह (कश्मीर पर कदम) एक आंतरिक मुद्दा है। हम हमेशा किसी भी कार्रवाई पर भारत के पक्ष में है।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर से टीएमसी नेता की यहां सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार टीएमसी के नेता बासुदेव मंडल की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है। बासुदेव मंडल बाकचा गांव के पूर्व पंचायत प्रधान भी रह चुके हैं। बासुदेव की सोमवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
बुकर पुरस्कार के लिए विजेताओं का चयन करने वाले निर्णायक मंडल ने इस साल नियमों को तोड़ते हुए इस पुरस्कार के लिए मार्गरेट एटवुड और बर्नार्डिन एवरिस्टो को संयुक्त विजेता घोषित किया। एवरिस्टो इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। इस पुरस्कार के लिए छांटी गई छह पुस्तकों में ब्रितानी-भारतीय उपन्यासकार सलमान रुश्दी का उपन्यास ‘क्विचोटे’ भी शामिल था।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
टेरर फंडिंग रोकने में नाकाम पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की रिव्यू मीटिंग में बड़ा झटका लगा है। सोमवार की मीटिंग में किसी भी देश ने पाकिस्तान का साथ नहीं दिया। यहां तक कि पाकिस्तान के हमदर्द चीन, मलेशिया और तुर्की भी उसके साथ नहीं आए। पाकिस्तान पहले से ही ग्रे लिस्ट में है। ऐसे में अब उसे डार्क ग्रे लिस्ट में डाला जा सकता है।
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Oct 2019, 8:50 AM IST