शिवसेना अध्यक्षउद्ध ठाकरे गुरुवार यानी 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 5 बजे होगा। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है जहां विधायकों शपथ दिलाई जाएगी।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र में नए बने राजनीतिक गठबंधन महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और उन्हें गठबंधन को समर्थन देने वाला पत्र सौंपा। साथ ही राज्यपाल को बताया कि उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता चुना गया है।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के संयुक्त मोर्चे महा विकास अघाड़ी का नेता चुने जाने के बाद अपने घर मातोश्री पहुंचे शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपने पिता और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने वाले अजित पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। वहां शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद हैं और तीनों के बीच बैठक जारी है
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र के बीजेपी विधायकों की बैठक मुंबई में पार्टी कार्यालय में चल रही है। इस बैठक में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर महाराष्ट्र के पूरे सियासी संकट को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने लिखा, “यह विडंबना है कि जिस दिन भारत अपने संविधान का जश्न मना रहा था, उसी दिन बीजेपी सरकार इसे नष्ट करने में लगी थी।”
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि संविधान हर भारतीय का है। आइए हम इसके मूल्यों को बनाए रखने और हर कीमत पर इसकी रक्षा करने का संकल्प लें।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
एनसीपी में बगावत कर फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम बने अजित पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। बता दें कि अजित पवार ने आज ही दिन में डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद बीजेपी सरकार के सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी इस्तीफा देना पड़ा।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे गठबंधन के नेताओं के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। राज्यपाल से मिलकर उद्धव ठाकरे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पहली कैबिनेट बैठक में ही किसानों की कर्जमाफी होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को छोड़कर, शेष महाराष्ट्र आज खुश है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि अजीत पवार ने बीजेपी से हाथ क्यों मिलाया, बाकी शरद पवार ही इस पर टिप्पणी कर सकते हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को भी निमंत्रण दिया जाएगा। साथ ही राउत ने कहा कि समारोह के लिए अमित शाह को भी आमंत्रित किया जाएगा।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन का नेता चुने जाने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि “मैं आप सबके द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं। मैं अकेला सीएम नहीं हूं, बल्कि आप सब मेरे साथ सीएम हैं। आज जो हुआ है वही वास्तविक लोकतंत्र है। हम सब मिलकर राज्य में किसानों के आंसू पोंछेंगे।”
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन के सीएम प्रत्याशी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को आईना दिखाते हुए कहा कि वह देवेंद्र फडणवीस द्वारा उठाए गए हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि “झूठ हिंदुत्व का अंग नहीं होता है। जब आपको जरूरत होती है तो हमें गले लगा लेते हैं और जब जरूरत नहीं होती तो हमें परे कर देने की कोशिश करेत हैं।”
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी राज्य का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए सोनिया गांधी और अन्य नेताओं का शुक्रिया अदा करते हैं। ठाकरे ने कहा कि एक दूसरे पर भरोसा करके हम देश को एक नई दिशा दे रहे हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन का नेता चुने जाने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बताया कि तीनों दलों के गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के तीन प्रतिनिधि आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। साथ ही पवार ने बताया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में गठबंधन सरकार 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में शपथ लेगी।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
उद्धव ठाकरे गठबंधन महा विकास अघाड़ी के नेता चुने गए। उद्धव ठाकरे को गठबंधन के नेता चुने जाने का सभी विधायकों ने समर्थन किया। इसके साथ ही यह साफ हो गया कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन का नाम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी होगा। तीनों दल के नेताओं ने इसका समर्थन किया है। बैठक में तीनों दल के नेताओं ने उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया है। उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता चुना गया है।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन का नाम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी होगा। तीनों दल के नेताओं ने इसका समर्थन किया है। बैठक में तीनों दल के नेताओं ने उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया है। फिलहाल बैठक जारी है।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई के ट्राइडेंट होटल में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता चुना जाएगा।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा देकर सही काम किया। उनके पास बहुमत नहीं था। उन्हें बिना बहुमत के शपथ नहीं लेना चाहिए था।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
थोड़ी देर में एनसीपी-कांग्रेस-शिवेसना की बैठक शुरू होने जा रही है। उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और रश्मि ठाकरे होटल ट्राइडेंट पहुंच चुके हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
कांग्रेस और शिवसेना के भी विधायक होटल पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में तीनों दल के बीच बैठक शुरू होने वाली है।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि आज संविधान दिवस है। संविधान के मूल्यों की रक्षा का सभी जिम्मेदार लोगों पर दारोमदार है। लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ी ताकत है, संविधान में निहित इस सच्चाई को समझने की आज महती आवश्यकता है। सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा है कि शरद पवार जी, तुसी रियली ग्रेट हो जी, ग्रेट-ग्रेट-ग्रेट-ग्रेट हो, ग्रेट मराठा।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
राज्यपाल ने कल सुबह 8 बजे विधानसभा सत्र बुलाया है। कल महाराष्ट्र में विधानसभा का विशेष सत्र चलेगा। इस दौरान विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। कोलंबर को राजभवन में राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। कालिदास कोलंबर ने कहा कि विधायकों को कल शपथ दिलाई जाएगी।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि राज्यपाल ने कैसे शपथ दिला दिया था। राज्यपाल को देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने से पहले सोचना चाहिए था। उन्होंने कहा कि राज्यपाल गृहमंत्री के इशारे पर चल रहे थे। सुबह 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटा दिया क्योंकि सुबह 10 बजे कोई और दावेदार पेश कर देता। राज्यपाल को ऐसा करने से पहले विचार करना चाहिए था। सिब्बल ने कहा कि कर्नाटक में भी बीजेपी ने यही किया था। बीजेपी को देश और संविधान की कोई चिंता नहीं है। वो बस तोड़-फोड़ कर सरकार बनाने में यकीन रखते हैं। अब देखते हैं 'चाणक्य' जी क्या करते हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबर प्रोटेम स्पीकर होंगे। कोलंबर थोड़ी देर में राजभवन में प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ले सकते हैं। उनका कहना है कि विधायकों को कल शपथ दिलाई जाएगी।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, “आज शाम तीनों (शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा) दलों की एक बैठक होगी। बैठक में संयुक्त विधायक दल का नेता चुना जाएगा, मुझे लगता है कि उद्धव जी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।”
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई में राज्यपाल से मिलकर देंवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार गिर गई है।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई में आजा शाम 7 बजे कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
देवेंद्र फडणवीस सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस के बाद देवेंद्र फडणवीस इस्तीफा देने के लिए राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद हमारे पास इतने विधायक नहीं थे कि हम विधानसभा में बहुमत साबित कर सकें। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। फडणवीस ने कहा कि मैं राजभवन जाऊंगा और अपना इस्तीफा दूंगा। मैं उन सभी को शुभकामना देता हूं जो भी सरकार बनाएंगे। लेकिन यह एक बहुत ही अस्थिर सरकार होगी, क्योंकि इसमें बहुत अंतर है।
इससे पहले अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दिया था।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए हमने शिवसेना का कफी इंतजार किया, लेकिन शिवसेना साथ नहीं आई।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
देवेंद्र फडणवीस ने कहा की जनात ने बीजेपी और शिवेसना गठबंधन को बहुमत दिया था। हमने सरकार बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें दीं। फडणवीस ने कहा कि हमने कभी ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद के लिए शिवसेना से चर्चा नहीं की थी।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
डिप्टी सीएम पद से अजित पवार के इस्तीफे के बाद मुंबई में सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट की मौजूदा राजनीति को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए सिंघवी ने कहा, “आपने (बीजेपी) लोकतंत्र की अवधारणा को नष्ट कर दिया है और राज्यपाल और यहां तक कि पीएमओ के कार्यालय को भी दूषित कर दिया है, विडंबना यह है कि आप यह सब संविधान दिवस के आसपास कर रहे हैं।”
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
अजित पवार के इस्तीफे के बाद संजय राउत का बयान आया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम होंगे। उन्हें आज विधायक दल के नेता के रूप में चुन लिया जाएगा।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के गेट के पास ग्रेनेड धमाका हुआ है। इस धमाके में दो लोग घायल हो गए हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटील ने कहा, “अजीत पवार के इस्तीफे के बारे में हमें मीडिया से खबर मिली है। मैं इसके बारे में सब कुछ जानने के बाद ही इस पर कोई टिप्पणी करना चाहूंगा।”
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “हम कल फ्लोर टेस्ट कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। एनडीए के पास अभी तक बहुमत नहीं है, मुझे यकीन है कि हम इसे कल तक हासिल कर लेंगे, क्योंकि हमें विश्वास है कि अजीत पवार अपने विधायकों को लाएंगे।”
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर है। अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच 3.30 बजे सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। फडणवीस भी इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि राज्यपाल विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य बालासाहेब थोराट को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करेंगे।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राजनीतिक हलचलें जारी हैं।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस ने कहा है कि वे दोपहर 3.30 बजे मीडिया से मुलाकात करेंगे
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में अपने कार्यालय में आज गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में किन विषयों पर चर्चा हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के विधायकों की आज शाम 5 बजे संयुक्त बैठक होगी। इस बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई में सोफिटेल होटल एक बैठक चल रही है। इस बैठक में एनसीपी और शिवसेना के नेता मौजूद हैं। इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, उनकी बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे समेत कई नेता बैठक में मौजूद हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
अयोध्या पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने ऐलान किया है कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेगा।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेत मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे पास बहुमत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बच नहीं पाएगी। खड़गे ने कहा कि सबकुछ ठीक है। उन्होंने कहा कि बुधवार को बहुमत परीक्षण में हम बहुमत साबित के लिए तैयार हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सोफिटेल होटल पहुंचे हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार पहले से ही होटल में मौजूद हैं। एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी सोफिटेल होटल पहुंच गई हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने विपक्ष पर संसद के संयुक्त सत्र का बहिष्कार करने पर कहा, “यह संविधान का उल्लंघन नहीं है। यह सभी को याद दिलाता है कि संवैधानिक मानदंडों का वर्तमान प्रतिष्ठान द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है।”
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह से जब यह पूछा गया कि एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार बनाने में सक्षम होंगे, इस पर उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि वे सरकार बनाएंगेग। हम सभी सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, हमें कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट कांग्रेस विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं। मुंबई में जेडब्ल्यू मैरियट होटल में कांग्रेस विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण मौजूद थे।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई में सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के बाद अजित पवार अपने भाई श्रीनिवास पवार के आवास पर पहुंचे हैं। फडणवीस से मुलाकात से पहले अजित पवार ने एनसीपी के कई नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने सुप्रिया सुले से भी मुलाकात की। खबरों के मुताबिक, एनसीपी ने अजित पवार से इस्तीफा देने के लिए कहा। इस पर अजित पवार ने कहा कि वे इस बारे में थोड़ी देर में बताएंगे।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई में देवेंद्र पडणवीस के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद बीजेपी नेता राव साहेब दानवे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है हम उसका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में हमने तय किया है कि आज गरवारे क्लब में बीजेपी के विधायकों की बैठक होगी। सभी विधायकों को रात 9 बजे बुलाया गया है।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पार्टी नेता नवाब मलिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए सोफिटेल होटल पहुंचे हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
जम्मू-कश्मीर पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, “कई स्थानों पर इंटरनेट प्रतिबंध पहले ही हटा दिए गए हैं। धारा 370 जम्मू और कश्मीर के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर हटाया गया था। यह असाधारण स्थितियां हैं, ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरी है।”
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई में बीजेपी विधायक हरिभाऊ बागडे सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे। वह पिछली विधानसभा के स्पीकर थे और आधिकारिक तौर पर, वह तब तक अध्यक्ष हैं जब तक कि अगले अध्यक्ष पदभार ग्रहण नहीं कर लेते। वह स्पीकर की आधिकारिक कार में पहुंचे हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सत्य की जीत हुई। कोर्ट ने 30 घंटे का समय दिया है। हम 30 मिनट के भीतर बहुमत साबित कर सकते हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई में अजित पवार से मिलने के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बात करते हुए है कि जल्द ही अजित पवार अपने फैसले के बारे में बताएंगे। खबरों के मुताबिक, एनसीपी ने अजित पवार से इस्तीफा देने के लिए कहा है। इस पर अजित पवार ने कहा कि मैं जो भी फैसला लूंगा इस बारे में थोड़ी देर में जानकारी दूंगा। एनसीपी नेताओं से मिलने के बाद अजित पवार सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई में अजित पवार देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंच गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि सुप्रिया सुले से मिलने के बाद अजित पवार देवेंद्र फडणवीस के घर पर पहुंचे हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र पर सुप्री कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट में भी हमारी जीत होगी।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
संविधान दिवस पर संसद परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा के सामने विपक्ष के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत शिवसेना, एनसीपी समेत दूसरे पार्टियों के सांसद मौजूद हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के आवास पर यह बैठक होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता आशीष शेलार, रावसाहेब, गिरीश महाजन और भूपेंद्र यादव समेत कई बड़े नेता फडणवीस के आवास पर पहुंच गए हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद पहुंच गए हैं। विपक्षी दल आज संसद के संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन का बहिष्कार करेंगे और संसद में अंबेडकर प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “सभी देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। संविधान दिवस पर हम अपने संविधान सभा के महान नेताओ के बहुमूल्य योगदान को नमन करते हैं। हमें हमारे संविधान पर गर्व है, इसमें निहित मूल्यों को बचाये रखने के लिए हम अपनी वचनबद्धता दोहराते हैं।”
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने संतोष व्यक्त किया है। फैसला आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में 23 नवंबर को राज्यपाल ने रात के अंधेरे में देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद शपथ दिलाई थी। इसके साथ राज्यपाल ने अजित पवार को भी शपथ दिलाई थी। हमने रविवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई थी। हम धन्यवाद देते हैं कि कोर्ट ने रविवार और सोमवार को इस पर सुनवाई की और आज फैसला दे दिया।”
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “हमने कोर्ट से अपील की थी की तुरंत फ्लोर टेस्ट कराया जाए, जिसे कोर्ट ने मान लिया है। कल शाम 5 बजे प्रोटेम स्पीकर बहुमत परीक्षण कराएंगे। कोर्ट इसकी निगरानी करेगा। हम तीनों दल इस फैसले से बुहत खुश हैं। आज संविधान दिवस है। इस मौके पर कोर्ट ने संविधान के महत्व को स्वीकार किया है। कल हमने 162 विधायकों को मीडिया के सामने पेश किया था वह वास्तविकता थी। कल हम इस बात को साबित कर देंगे। देवेंद्र फडणवीस को अब इस्तीफा दे देना चाहिए।” वहीं शिवसेना ने भी कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
शिवसेना के नेता अनिल देसाई ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने घोड़ा बाजार को रोकने के लिए यह फैसला दिया है, जिसका हम स्वागत करते हैं। पहले विधायकों का शपथग्रहण होगा उसके बाद फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने कहा है कि कल शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट हो जाना चाहिए। बहुमत परीक्षण का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि हम घोड़ा बाजार को रोकनेके लिए ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं। कोर्ट ने ये भी कहा कि सीक्रेट बैलेट नहीं होगा यानी खुली वोटिंग होगी।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में जजों ने महाराष्ट्र सरकार पर फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है। कोर्ट ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि संसदीय परंपरा में कोर्ट का देखल नहीं होगा।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट से थोड़ी देर में फैसला आने वाला है। पूरे देश की इस पर निगाहें टिकी हुई हैं। तीनों जज कोर्ट में पहुंच चुके हैं।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संविधान दिवस के मौके पर ट्वीट कर कहा, “आज संविधान दिवस है और सत्ता में बैठे लोग संविधान के मूल्यों को दरकिनार करने और लोकतंत्र में जनता की ताकत कमजोर करके पैसातंत्र को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं।”
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
हैदराबाद में परिवहन निगम के कर्मचारी जो वापस आज ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए तैयार थे, उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया जा रहा है। सड़क परिवहन निगम-संयुक्त कार्रवाई समिति ने हड़ताल को खत्म का आदेश जारी किया था और कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए कहा था।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
एनसीपी विधायक दल के नेता पर महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव का बयान आया है। उन्होंने कहा, “सचिवालय को एक पत्र मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि जयंत पाटील एनसीपी के विधायक दल के नेता हैं। लेकिन फैसला स्पीकर को लेना है। फिलहला इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।”
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई में बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा, “हमें इस बात की पुष्टि करते हैं कि अजीत पवार सदन के पटल पर एनसीपी के नेता हैं, और विधायक दल के नेता के रूप में उन्हीं का व्हीप चलेगा।”
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र विधानसभा के सचिवालय ने जयंत पाटिल को माना एनसीपी विधायक दल का नेता मान लिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव के अनुसार, एनसीपी ने जयंत पाटिल को विधायक दल का नेता बनाया है। एनसीपी के पत्र के आधार पर अब विधानसभा में एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल होंगे। जयंत पाटिल का व्हीप ही अंतिम होगा।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
केरल में इस साल जनवरी में सबरीमाला मंदिर में पहली बार प्रवेश करने वाली दो महिलाओं में से एक, बिन्दू अम्मिनी ने कहा, “आज सुबह एर्नाकुलम शहर के पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर एक आदमी ने मेरे चेहरे पर मिर्च छिड़क दी।”
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई हमले की 11वीं बरसी पर सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
मुंबई हमले की आज 11वीं बरसी है। हलमे में शहीद लोगों को उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने श्रद्धांजलि दी है। 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले को 11 साल बीत चुके हैं। आज पूरा देश उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, जो आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
महाराष्ट्र सरकार पर आज सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट से फैसला आएगा। राज्यपाल द्वारा बीजेपी को सरकार बनाने की इजाजत देने के खिलाफ कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई थी।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: जाएगी या रहेगी फडणविस सरकार, कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 10.30 बजे सुनाएगा फैसला
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Nov 2019, 7:38 AM IST