महाराष्ट्र के दहानु समुद्र तट के पास 40 छात्रों से भरी एक नाव पलट गई। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 32 छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद इंडियन कोस्ट गार्ड और भारतीय नौसेना ने राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। कोस्ट गार्ड के हलिकॉप्टर लापता बच्चों की खोज में जुटे हुए हैं।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे केएल पोंडा स्कूल के थे, जो पिकनिक मनाने वहां गए थे। दहानू स्थित समुद्र तट से 40 बच्चे एक नाव पर सवार होकर समुद्र में घूमने गए थे। लेकिन समुद्र किनारे से करीब 2 मील दूरी पर पहुंचने के बाद वह नाव पलट गई।
Published: undefined
हादसे पर अफसोस जताते हुए कांग्रेस ने कहा कि ये दुखद घटना है। कांग्रेस ने कहा कि पीड़ित परिवार के लोगों के साथ हमारी सहानुभूति है और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी बच्चे सुरक्षित अपने घर पर पहुंच जाएं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined