बिहार के भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के इस्लामपुर थाना इलाके में गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। 12 से ज्यादा लोगों के डूबने की आशंका है। गंगा नदी से अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग लापता हैं।
प्रशासन के अनुसार, अब तक जो चार शव बरामद किए गए हैं। उनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं। जिनके नाम रंभा देवी, उनके पुत्र लक्ष्मण कुमार और पुत्री स्वीटी कुमारी हैं। सुमन कुमार का शव भी बरामद किया गया है।
Published: undefined
प्रशासन ने बताया कि बुधवार शाम को यह हादसा हुआ। मेवालाल दास टोला गांव के करीब 20 लोग बुधवार की शाम काली पूजा का मेला देखने के लिए नाव से गोपालपुर क्षेत्र के अभियाडीह जा रहे थे। इसी दौरान मालपुर गांव के पास नाव का संतुलन बिगड़ा और नाव डूब गई।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। अंधेरा होने की वजह से बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। एक बार फिर आज रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined