बजट के बाद वाले सप्ताह के दूसरे दिन लगातार बाजार पर दबाव बना हुआ है। घरेलू बाजारों ने कारोबार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ की। बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है, जबकि निफ्टी 10300 के नीचे फिसल गया। सेंसेक्स और निफ्टी में 3-3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और देखते ही देखते चंद सेकेंड में निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 4.8 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी लुढ़का है।
वहीं रुपया भी कमजोर हुआ है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे गिरकर 64.35 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को रुपया बिना किसी बदलाव के 64.06 के स्तर पर बंद हुआ था।
सोमवार के कारोबार में विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई घरेलू शेयर बाजार में 1263.57 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
कुछ बाजार विशेषज्ञ इसे अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट का असर मान रहे हैं। इसका असर पूरे एशिया में देखने को मिल रहा है। मंगलवार को जापान का बाजार निक्केई 1196 अंक यानी 5.27 फीसदी की गिरावट के साथ 21,486 अंक पर कारोबार कर रहा था। हैंग सेंग 1385 अंक गिरकर 30,861 अंक पर और एसजीएक्स निफ्टी 370 अंक लुढ़ककर 10,326 अंक पर कारोबार कर रहा था।
उधर सोमवार को अमेरिकी बाजारों में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट ने बीते एक साल की बढ़त गंवा दी है। महंगे बॉन्ड यील्ड ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है।
ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 1003 अंक गिरकर 33,754 अंक खुला। वहीं निफ्टी 371 अंक टूटकर 10,295 अंक पर खुला। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से एशियाई बाजारों जोरदार बिकवाली दिख रही है। जिसका असर घरेलू बाजार पर देखने को मिला है। शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट बढ़ी जिससे सेंसेक्स 1274 अंक तक फिसल गया। वहीं निफ्टी 390 अंक तक गिर गया।
संबंधित खबरें:
‘मोदी के बजट पर सेंसेक्स का 800 बिंदुओं का अविश्वास प्रस्ताव’: राहुल का मोदी सरकार पर कटाक्ष
शेयर बाजार पर बजट की मार जारी, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, चौतरफा बिकवाली का दौर
बजट की मार से हांंफा शेयर बाजार, अगस्त 2017 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट
Published: 06 Feb 2018, 9:50 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Feb 2018, 9:50 AM IST