भारतीय नौसेना के मुंबई स्थित डॉकयार्ड पर तैनात आईएनएस रणवीर के अंदर आज अचानक एक भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें नौसेना के तीन जवान शहीद हो गए। इस दुखद घटना में जहाज पर सवार करीब 11 नौसनिक घायल हुए हैं जिनका नौसेना अस्पताल में इलाज जारी है। भारतीय नौसेना के विध्वंसक रणवीर में मंगलवार को उस समय यह विस्फोट हुआ जब यह युद्धपोत मुंबई हार्बर पर था।
Published: undefined
इस घटना को लेकर एक बयान में भारतीय नौसेना ने बताया है कि आज मुंबई नेवल डॉकयार्ड में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, आईएनएस रणवीर के एक आंतरिक डिब्बे में विस्फोट में नौसेना के 3 कर्मियों की जान चली गई। जहाज के चालक दल ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया। हादसे में कोई बड़ी सामग्री क्षति नहीं हुई है।
Published: undefined
नौसेना ने बताया कि आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था। पांच राजपूत श्रेणी के विध्वंसकों में से चौथे- आईएनएस रणवीर को 28 अक्टूबर, 1986 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। विस्फोट के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined