झारखंड में प्रस्तावित पीएम मोदी के कार्यक्रम के विरोध का स्थानीय प्रशासन को इतना डर सता रहा है कि प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम में काले रंग को किसी भी रूप में पहनने और लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 5 जनवरी को पलामू में होने वाली पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी करते हुए तमाम काली ड्रेस जैसे कि काले रंग की चादर, पैंट, शर्ट, कोट, स्वेटर, मफलर, टाई, जूता, मोजा आदि पहनकर या काले रंग का बैग, पर्स लाने पर बैन लगा दिया है। यदि किसी शख्स के पास काले रंग का कोई भी कपड़ा मिला तो उसे कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। पलामू के एसपी इंद्रजीत महता ने इस संबंध में 29 दिसंबर को ही निर्देश जारी कर दिए हैं।
खबरों के मुताबिक, मोजे और जूते तक बैन करने को लेकर जब प्रशासन को आलोचना का सामना करना पड़ा तो काले जूतों से प्रतिबंध हटा लिया। एसपी ने अपने आदेश में लातेहार, गढ़वा, चत्रा और पलामू के डिप्टी कमिश्नर को लिखा है, “प्रधानमंत्री 5 जनवरी को जिला का दौरा करने वाले हैं। जो भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने आएगा, उसे पहले से सूचित किया जाए कि वह काले रंग का कपड़ा पहनकर न आए। सभी को अपना पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा।”
Published: undefined
दरअसल जिला प्रशासन को इस बात की आशंका है कि कही कार्यक्रम स्थल पर कोई काला कपड़ा नहीं दिखा दे, इसी वजह से पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर काले रंग के सामान पर बैन का निर्देश दिया गया है। पिछले महीने ही कॉन्ट्रैक्ट टीचरों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए रांची के एक कार्यक्रम में सीएम रघुबर दास को काले झंडे दिखाए थे। जिसके बाद सीएम के कार्यक्रम के दौरान भी काले रंग के सामान पर प्रतिबंध लगाया गया था।
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले इसी साल जुलाई में पीएम मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर में थे। वहां राज्य भर से करीब सवा दो लाख सरकारी योजनाओं के लाभार्थी मोदी से सीधे संवाद का कार्यक्रम था, लेकिन जो लोग काली पैंट, काला दुपट्टा, काली टोपी पहन कर आ गए थे उन्हें सभा में जाने से रोक दिया गया था। यहां तक लोगों की काली बनियान तक उतरवा ली गई थी। मोदी की सभा में काले कपड़े पहन कर आने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा था।
Published: undefined
बता दें कि झारखंड दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू में मंडल डैम की विस्तारित योजना का शिलान्यास करेंगे। ये योजना लातेहार और आस-पास के जिलों से जुड़ी हुई है, जिसका काम काफी समय से रूका हुआ था। इसके अलावा पीएम मोदी और भी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined