हालात

काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान की अपील पर 17 जुलाई को होगी सुनवाई, 5 साल की सजा को दी है चुनौती 

काला हिरण शिकार मामले में दोषी सलमान खान को सुनाई गई 5 साल की सजा के खिलाफ जोधपुर सेशन कोर्ट में दायर अपील पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने अगली सुनवाई 17 जुलाई तय की है। 

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  अभिनेता सलमान खान 

काला हिरण शि‍कार मामले में दोषी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सुनाई गई 5 साल की सजा के खिलाफ जोधपुर के सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए अगली तारीख 17 जुलाई तय की है।

Published: undefined

5 अप्रैल को इस मामले में तत्कालीन जोधपुर जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाने के साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था। वे 7 अप्रैल तक जेल में रहे थे। 7 अप्रैल को सेशन कोर्ट ने सलमान को सुनाई गई 5 साल की सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी। जबकि इस मामले में सह आरोपित फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था।

Published: undefined

सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित होने के लिए सलमान खान 6 मई को जोधपुर पहुंचे थे। मुंबई से जोधपुर पहुंचे सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा, महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी और बॉडीगार्ड शेरा भी आए थे।

Published: undefined

ये मामला 1998 का है जब सलमान खान फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए जोधपुर में थे। यहां उनके साथ सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी थीं। सलमान सहित इन चारों पर आरोप है कि उन्होंने 1 अक्टूबर 1998 को जोधपुर के निकट कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था। इसे लेकर आर्म्स एक्ट सहित सलमान खान पर कुल चार केस दर्ज थे और तीन मामलों में सलमान खान बरी हो चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined