कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बुधवार को कहा कि बीजेपी के नारे अब दम तोड़ रहे हैं और जनता पार्टी को जमीनी हकीकत से अवगत करा रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने बीजेपी को आईना दिखा दिया है।
Published: undefined
पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर जाति और धर्म के आधार पर विभाजनकारी हथकंडे अपनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास दिखाने के लिए न कोई काम है और न कोई मुद्दा है और वह केवल लोगों को "जाति और धर्म के आधार पर लड़ाना" चाहती है।
Published: undefined
हुड्डा ने रोहतक में कहा कि देश की जनता ने बीजेपी को आईना दिखा दिया है, क्योंकि उसने दावा किया था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतेगा। उन्होंने कहा कि चुनावी सफलता केवल नारों से नहीं बल्कि कड़ी मेहनत से हासिल होती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नारे कमजोर पड़ रहे हैं और जनता उन्हें जमीनी हकीकत से अवगत करा रही है।
Published: undefined
साल 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार कांग्रेस इनमें से पांच सीट जीतने में कामयाब रही है। कांग्रेस के मत प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है, जो 2019 के 28.42 प्रतिशत से बढ़कर 43.67 प्रतिशत हो गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined