लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने बीजेपी के चुनावी नारे '400 पार' पर तंज कसा है। आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी का '400 पार' का नारा, सिर्फ चुनावी स्लोगन ही नहीं है, बल्कि यह मतदाता और जनादेश का अपमान है। हिमाचल प्रदेश और देश की जनता बीजेपी से इस अपमान का बदला लेगी। बीजेपी को इसका जवाब चार जून को मिलने जा रहा है। 4 जून को कांग्रेस की सरकार बनेगी।
Published: undefined
कांगड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने रैहन में रोड शो के दौरान कहा कि लोगों का स्नेह मिल रहा है। कांग्रेस के लिए युवाओं में उत्साह है। जो चुनाव प्रचार हुआ है, उससे पार्टी को काफी सफलता मिली है। कांग्रेस पार्टी को पूरा समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी के लिए जनता उत्साहित है।
Published: undefined
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के '400 पार' के दावे पर आनंद शर्मा ने कहा कि यह उनका अहंकार बोल रहा है। यह जनादेश का अपमान है। यह मतदाताओं का अपमान है। अभी तो मतदान चल रहा है। सातवें चरण का मतदान 1 जून को है। 4 जून को नतीजों की घोषणा होगी। इसके बाद साफ पता चल जाएगा कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
Published: undefined
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब वह मनमोहन सरकार में मंत्री थे तो हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में उन्होंने बड़ी संस्थाएं बनाईं। कभी नहीं सोचा था कि वह यहां की जनता के बीच चुनाव लड़ने आएंगे, ऐसे में उनके समय में खोली गईं संस्थाएं खुद उनकी प्रतिबद्धता की गवाही देती हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव में ओपीएस, महिलाओं को 1,500 रुपए महीना देने समेत जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined