हालात

बीजेपी की नीतियों से केवल कुछ लोगों को ही लाभ, BJP नेता जनता से 'कट' गए हैं: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की नीतियों से केवल कुछ लोगों को ही लाभ होता है और पार्टी अपनी ‘‘नकारात्मक’’ राजनीति के माध्यम से इन अधिकारों पर हमला कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी नेता जनता से कटे हुए हैं।’’

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना तेज करते हुए आरोप लगाया कि इसके नेता लोगों से ‘‘कट’’ गए हैं।

नाइकेटी इलाके में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और आदिवासी समुदायों के साथ उनके करीबी जुड़ाव को याद किया।

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘आप में से जो लोग बड़ी उम्र के हैं, वे मेरी दादी इंदिरा गांधीजी के भारत के आदिवासी लोगों के साथ उनके गहरे सम्मान और जुड़ाव को याद कर सकते हैं।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने हमेशा आदिवासी लोगों के जल, जंगल और जमीन से जुड़ाव पर जोर दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘इसी समझ के साथ इंदिरा गांधी ने आदिवासी लोगों के अधिकारों के लिए बहुत कुछ किया।’’

प्रियंका गांधी ने यूपीए सरकार की वन अधिकार अधिनियम, मनरेगा और शिक्षा का अधिकार जैसी पहलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनका उद्देश्य सबसे गरीब लोगों की मदद करना है।उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की नीतियों से केवल कुछ लोगों को ही लाभ होता है और पार्टी अपनी ‘‘नकारात्मक’’ राजनीति के माध्यम से इन अधिकारों पर हमला कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी नेता जनता से कटे हुए हैं।’’

प्रियंका ने अपने भाषण की शुरुआत मलयालम में की और मौजूद लोगों का अभिवादन किया।

आम चुनाव में रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से जीत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वायनाड सीट खाली करने के कारण यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined