रविवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बीजेपी नेताओं को तोड़फोड़ का आरोपी ठहराया है। आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास के बाहर सीसीटीवी कैमरा तोड़ते हुए देखा जा रहा है। बीजेपी कार्यकर्ता और निगम पार्षद बीते कई दिनों से सीएम हाउस के बाहर धरना दे रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने कहा, "मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना दे रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम यहां तोड़फोड़ की। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। बीजेपी के कई नेताओं की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए।"
Published: undefined
वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने कहा, "मुख्यमंत्री आवास के बाहर रविवार को बीजेपी की महिला पार्षद सोई हुई थीं, वहां सीएम दफ्तर के लोगों ने कैमरे लगाने शुरू कर दिए। महिला पार्षदों ने इसका विरोध किया।"
लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। यहां सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता दिल्ली पुलिस के संरक्षण में हिंसा कर रहे हैं।
Published: undefined
इससे पहले बीजेपी नेताओं पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर हमले का आरोप लग चुका है। उपमुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में उनके घर पर तोड़फोड़ की गई थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बीजेपी के छह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
दूसरी तरफ रविवार सुबह गृहमंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर धरना देने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के छह विधायकों समेत नौ लोगों को हिरासत में ले लिया। ये विधायक, नगर निगम में कथित घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर गृहमंत्री और उपराज्यपाल आवास के बाहर विधायक धरना देने जा रहे थे। जिन विधायकों को हिरासत में लिया गया, उनमें दिल्ली जलबोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा, आतिशी, कुलदीप कुमार, ऋतुराज गोविंद, संजीव झा आदि शामिल हैं।
Published: undefined
इन विधायकों का कहना था कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री आवास के बाहर बीजेपी नेताओं को धरना प्रदर्शन की अनुमति दी गई है, उसी प्रकार इन्हें भी उपराज्यपाल और गृहमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए। हालांकि पुलिस ने इन विधायकों को किसी भी प्रकार के प्रदर्शन से पहले ही हिरासत में ले लिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined