आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को पटना से दिल्ली पहुंचने पर कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार से बीजेपी का सफाया हो जाएगा। पटना हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि 2024 में मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे। हम 2024 में भाजपा का सफाया कर देंगे।
Published: undefined
लंबे इलाज के बाद लालू यादव पिछले महीने ही दिल्ली से पटना लौटे थे। आज फिर वो पटना से दिल्ली पहुंचे। उनका सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाने का कार्यक्रम है। इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे, तो उन्होंने कहा, "हां, हम उन्हें उखाड़ देंगे। मुझे कितनी बार यह कहने की जरूरत है?"
Published: undefined
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और मैं सोनिया गांधी से मिलेंगे। हम विपक्ष को एकजुट करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर लालू यादव ने कहा, “अमित शाह परेशान हैं। वहां (बिहार) से उनकी सरकार का सफाया हो गया। 2024 में भी ऐसा ही होने वाला है। तो, वह इधर-उधर भाग रहे हैं और कह रहे हैं जंगल राज। जब वह गुजरात में थे तब उन्होंने क्या किया? जब वे थे तब जंगल राज था।”
Published: undefined
बता दें कि आरजेडी प्रमुख का दिल्ली में रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलना तय है। उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे। दोनों नेता 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए की जा रही पहलों के बारे में कांग्रेस प्रमुख को जानकारी देंगे। रविवार को शाम छह बजे सोनिया गांधी से उनके आवास पर दोनों के मिलने का कार्यक्रम है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined