हालात

गुजरात: जमानत पर लौटे अजमेर ब्लास्ट के दोषी के स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया समारोह

2007 के अजमेर दरगाह ब्लास्ट मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे एक दोषी भावेश पटेल जब जमानत मिलने के बाद अपने घर भरुच पहुंचा तो उसका जोरदार स्वागत हुआ। भावेश के स्वागत में बीजेपी के पदाधिकारी के साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  गुजरात के भरूच में जमानत पर लौटे अजमेर ब्लास्ट के दोषी का जोरदार स्वागत

गुजरात के भरूच में अजमेर धमाके के दोषी भावेश पटेल का हीरो की तरह जोरदार स्वागत किया गया। भावेश पटेल का स्वागत करने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्हें माला पहनाई गई और कंधों पर उठाकर ले जाया गया। इसके अलावा उनके ऊपर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गई और पटाखे फोड़े जा रहे थे। साथ ही डीजे भी बुलाया गया था।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक, भावेश के स्वागत जुलूस में भरुच नगर निगम के अध्यक्ष सुरभिबेन तमाकुवाला, पार्षद मारुतिसिंह अतोदारिया के अलावा वीएचपी के वायरल देसाई और आरएसएस के स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद थे। अजमेर दरगाह ब्लास्ट मामले में उम्र कैद की सजा पाने वाले भावेश और देवेंद्र गुप्ता दोनों ही आरएसएस के कार्यकर्ता रहे हैं।

Published: undefined

अजमेर बलास्ट केस मामले में भरूच के रहने वाले भावेश पटेल और अजमेर के देवेंद्र गुप्ता को अगस्त 2017 में सजा सुनाई गई थी। पिछले हफ्ते राजस्थान हाई कोर्ट ने दोनों को जमानत दी थी। जमानत प्रक्रिया पूरी करने जयपुर गए भाई हितेश और अन्य लोगों के साथ रविवार को भरूच वापस लौटने पर रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया।

बता दें कि 11 अक्टूबर 2007 को ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में धमाका हुआ था। धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हो गए थे। इस पूरे केस में 184 लोगों के बयान दर्ज हुए। बाद में 26 गवाह अपने बयान से पलट गए थे। भावेश पटेल अजमेर धमाका केस में दोषी साबित हुए थे। राजस्थान हाई कोर्ट से उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई। 2010 में एनआईए ने भावेश को गिरफ्तार किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया