बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी इस मुद्द पर फंस गई है। योगी सरकार में शामिल निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने राज्य जातीय सर्वेक्षण की मांग उठा दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी यह सुनिश्चित करेगी कि 2024 के लोकसभा चुनावों में सीट-बंटवारे समझौते के तहत उनकी पार्टी को 'सम्मानजनक संख्या में सीटें' मिले।
Published: undefined
संजय निषाद ने कहा, ''हम 1961 की जनगणना नियमावली के अनुसार यूपी में जाति सर्वेक्षण/जनगणना के पक्ष में हैं ताकि सभी जातियों को अपनी संख्यात्मक ताकत के बारे में पता चल सके। हम यह भी मांग करते हैं कि मछुआरों और नाविकों के तटवर्ती समुदाय को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए और उसी के रूप में गिना जाए।''
Published: undefined
संजय निषाद ने पिछली एसपी और बीएसपी सरकारों पर तटवर्ती समुदाय के हकों को नकारने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी। साल 2016 में पार्टी की स्थापना के बाद से, निषाद पार्टी प्रमुख के बेटे प्रवीण निषाद दो बार लोकसभा सांसद रहे हैं, लेकिन किसी अन्य पार्टी के चुनाव चिन्ह पर।
Published: undefined
प्रवीण एक बार 2018 के लोकसभा उपचुनाव में एसपी के चिन्ह पर गोरखपुर से और फिर 2019 में संत कबीर नगर से बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर सांसद बने। निषाद के दूसरे बेटे सरवन भी 2022 के यूपी चुनाव में बीजेपी के चिन्ह पर चौरी चौरा विधानसभा सीट से विधायक बने। 2022 का यूपी चुनाव लड़ने और जीतने वाले 11 निषाद पार्टी के उम्मीदवारों में से 5 बीजेपी के चुनाव निसान पर जीते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined