किसान और सरकार के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिए कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं, लेकिन मसले का समाधान तलाशने में दोनों पक्ष विफल रहे हैं। अगले दौर की वार्ता 29 दिसंबर को प्रस्तावित है। इस बीच कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने कहा, “बीजेपी अपने सहयोगी दलों की भी कद्र नहीं करती है। सबसे पुराने सहयोगी अकाली दल और अब हनुमान बेनीवाल ने एनडीए छोड़ दिया। जेडीयू के साथ यह बिहार में सरकार चला रहे हैं, अरूणाचल में उनके 6 विधायकों को भाजपा में शामिल करा लिया।”
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, “मेरी एनडीए के दूसरे सहयोगी दलों से अपील है कि वे किसानों के पक्ष में आएं और NDA को तिलांजलि दें।”
Published: undefined
बता दें कि किसानों को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा था, "बीजेपी के साथ आरएलपी का गठबंधन शनिवार को समाप्त हो गया है।" बेनीवाल ने कहा था, "मैं एनडीए के साथ फेवीकोल से नहीं जुड़ा हूं। मैंने एनडीए से खुद को अलग कर लिया है। मैंने तीन कृषि कानूनों के विरोध में गठबंधन छोड़ दिया है, जोकि किसान विरोधी है। बेनीवाल ने साथ ही कहा था कि अगर केंद्र कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगा, तो वह लोकसभा से भी इस्तीफा दे देंगे।
Published: undefined
गौरतलब है कि आरएलपी का एनडीए गठबंधन से अलग होने का निर्णय कृषि कानून पारित होने के बाद बीते तीन महीने में एनडीए गठबंधन के लिए दूसरा झटका लग चुका है। इससे पहले 26 सितंबर को, शिरोमणी अकाली दल ने तीनों कृषि कानूनों पर मतभेद के बाद एनडीए का साथ छोड़ दिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined