हालात

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया नई टीम का ऐलान, अमित शाह की टीम के राम माधव सहित कई चेहरों की छुट्टी

बीजेपी अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद जेपी नड्डा ने पहली बार राष्ट्रीय टीम का गठन किया है। इस बदलाव में राम माधव और सरोज पांडे समेत चार राष्ट्रीय महासचिवों की छुट्टी हो गई है। जबकि पूनम महाजन की जगह तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पार्टी की नई राष्ट्रीय टीम घोषित कर दी। नड्डा की नई टीम में राष्ट्रीय महासचिव पद पर राम माधव, पी मुरलीधर राव, सरोज पांडेय और अनिल जैन की छुट्टी कर उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है। जेपी नड्डा की टीम में कुल 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आठ राष्ट्रीय महासचिव, 13 राष्ट्रीय सचिव और 23 राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए हैं।

जेपी नड्डा की नई टीम में भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, डी. पुरंदेश्वरी, सी. रवि, तरुण चुग, दिलीप सैकिया महासचिव बनाए गए हैं। नई टीम में भी बीएल संतोष पहले की तरह संगठन महासचिव की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। जबकि नई टीम में यूपी के राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले हुए इस परिवर्तन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Published: undefined

जेपी नड्डा की टीम में डॉ. रमन सिंह, वसुंधरा राजे सिंधिया, राधा मोहन सिंह, बैजयंत जय पांडा, रघुबर दास, मुकुल रॉय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, डॉ. भारती बेन शियाल, डीके अरुणा, एम चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा नई टीम में विनोद तावड़े, विनोद सोनकर, विश्वेश्वर टुडू, सत्या कुमार, सुनील देवधर, अरविंद मेनन, हरीश द्विवेदी, पंकजा मुंडे, ओम प्रकाश ध्रुवे, अनुपम हाजरा, डॉ. नरेंद्र सिंह, विजया रहाटकर, डॉ. अलका गुर्जर को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है।

Published: undefined

वहीं जेपी नड्डा ने नई टीम में राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या को बढ़ाकर 23 कर दिया है। इसमें सांसद अनिल बलूनी को प्रमोट कर मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। वह पहले की तरह ही मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। उनके अलावा टीम में संजय मयूख, संबित पात्रा, सुधांशु त्रिवेदी, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, नलिन एस कोहली, राजीव चंद्रशेखर, गौरव भाटिया, जफर इस्लाम, टॉम वडक्कन, संजू वर्मा, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, इकबाल सिंह लालपुरा, सरदार आरपी सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौर, अपराजिता सारंगी, हिना गावित, गुरुप्रकाश, मम्होनलुमो किकन, नुपूर शर्मा, राजू बिष्ट, केके शर्मा को रखा गया है।

Published: undefined

वहीं अन्य पदों की बात करें तो राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, सौदान सिंह और शिव प्रकाश अपने पद पर बने रहेंगे। अमित मालवीय बीजेपी आईटी सेल हेड पद पर बने रहेंगे। ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण और किसान मोर्चा का अध्यक्ष राजकुमार चाहर और अनुसूचित जाति मोर्चा का लाल सिंह आर्य और अनुसूचित जनजाति का अध्यक्ष समीर ओरांव को बनाया गया है। जमाल सिद्दीकी को अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined