अमित शाह बीमार हैं और उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया हैं। उन्हें बुधवार शाम करीब 9 बजे अस्पताल लाया गया। अमित शाह ने अपनी बीमारी के बारे में खुद ही ट्वीट कर जानकारी दी।
Published: undefined
बताया जाता है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पिछले दो दिन से शरीर में और सीने में दर्द था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच कराई। सारी जांच सही आने के बाद उनका एच1एन1 का भी टेस्ट हुआ। बुधवार शाम इस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें फौरन एम्स में भर्ती होने की सलाह दी गई। जिसके बाद उन्हें रात करीब साढ़े नौ बजे भर्ती करा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया की निगरानी में अमित शाह का इलाज हो रहा है। उन्हें एम्स के वीवीआईपी वार्ड 301 में रखा गया है। ड़क्टरों का कहना है कि प्रोटोकॉल और बीमारी के मद्दनेज़र उन्हें फिलहाल ‘आइसोलेशन’ में रखा गया है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनका हालचाल पूछा और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
Published: undefined
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को भी एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें साइनस की समस्या है, जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
Published: undefined
इस बीच खबरें आईं है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी इलाज के लिए अमेरिका गए हैं। अरुण जेटली का कुछ माह पहले किडनी ट्रासंप्लांट हुआ था और वे काफी वक्त तक सरकारी कामकाज से दूर थे। इसी की जांच के लिए अरुण जेटली अब अमेरिका गए हैं। बताया जा रहा है कि यह सामान्य चेकअप है। अरुण जेटली के बारे में पता लगने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके सेहत की कामना करते हुए लिखा था कि कांग्रेस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined