दलितों के घर में खाना खाने का नेताओं का चलन कई बीजेपी सांसदों को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने इसे दिखावा बताते हुए नाराजगी जाहिर की है। बहराइच लोकसभा सीट से सांसद सावित्री बाई फुले ने दलितों के घर खाना खाने को दिखावा और बहुजन समाज का अपमान बताया है।
Published: 04 May 2018, 10:36 AM IST
उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने भारत के संविधान में जाति व्यवस्था को खत्म करते हुए सबको बराबर की जिंदगी जीने का अधिकार दिया है, लेकिन आज भी अनुसूचित जाति के प्रति लोगों की मानसिकता साफ नहीं है।
उन्होंने बीजेपी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दलितों के घर नेतागण खाना खाने तो जाते हैं, लेकिन उनका बनाया हुआ खाना नहीं खाते। इतना ही नहीं उनके लिये खाना खाने के लिए बाहर से मंगाया जाता है। यहां तक की पीने के लिए पानी और बर्तन भी लाए जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि दिखावे के लिये दलित के दरवाजे पर खाना खाकर फोटो खिंचवाये जा रहे हैं और उनके फोटों को व्हाट्सअप, फेसबुक पर वायरल किये जाते है। इससे पूरे देश के बहुजन समाज का अपमान हो रहा है।
सासंद सावित्री बाई फूले का इशारा पिछले दिनों यूपी के मंत्री सुरेश राणा पर लगे आरोपों पर था। सुरेश राणा ने दलितों के घर खाना खाने पहुंचे थे और उनके खाने की व्यवस्था बाहर से करवाई गई थी।
इसे भी पढ़ें: दलित के घर में बैठकर होटल से मंगाकर खाया यूपी के मंत्री ने खाना, बर्तन और पानी तक आया था बाहर से
Published: 04 May 2018, 10:36 AM IST
वहीं बीजेपी के दूसरे सांसद उदित राज ने भी दलित भोज पर सवाल उठाए है। उन्होंने यहां तक कहा कि लोगों तक पहुंचने के लिए पार्टी की ओर से चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान से इससे कोई चुनावी फायदा नहीं होगा और यह दलितों को हीन महसूस कराता है। पीएम मोदी ने पिछले महीने बीजेपी के सांसदों और मंत्रियों से कहा था कि वह 50 फीसदी से ज्यादा अनुसूचित जाति आबादी वाले गांवों में अपना समय व्यतीत करें, उनके साथ भोजन करें।
Published: 04 May 2018, 10:36 AM IST
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ ना बीजेपी से विरोध है ना कांग्रेस से प्रेम है। मुझे मेरी अंतरात्मा कहती है कि दलितों के घर भोजन करने से उनका भला नही हुआ है। मैं चाहता हूं कि इस पर सार्थक बहस हो, मीडिया इस मुद्दे को उठाये। दलितों में बड़े स्तर पर नाराजगी फैलती है जब अब उनके जख्म पर नमक छिड़का जाता है।”
Published: 04 May 2018, 10:36 AM IST
हालांकि अपने बयान को पार्टी के खिलाफ नहीं बताया। उन्होंने कहा, “यह मेरा सामाजिक विचार है। मेरी निजी राय हो सकती है। ना सिर्फ पार्टी, बल्कि पूरे देश और सवर्ण समाज को इसके बारे में सोचना चाहिए।”
Published: 04 May 2018, 10:36 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 May 2018, 10:36 AM IST