उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ‘नाइट क्लब’ का उद्घाटन करने के बाद बीजेपी सांसद साक्षी महाराज विवादों में घिर गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद की जमकर आलोचना कर रहे हैं। रविवार यानी 15 अप्रैल को उन्होंने लखनऊ के अलीगंज में ‘नाइट क्लब’ का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के बाद से ही सोशल मीडिया पर उद्घाटन से जुड़ी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Published: 17 Apr 2018, 12:05 PM IST
‘नाइट क्लब’ के उद्घाटन पर विवादों में घिरने के बाद साक्षी महाराज खुद के बचाव में उतर गए हैं। बीजेपी सांसद का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि जिसका उन्होंने उद्घाटन किया वह ‘नाइट क्लब’ था। साक्षी महाराज ने कहा कि उन्नाव जिले के रहने वाले वकील रज्जन सिंह चौहान उन्हें रेस्तरां का उद्घाटन कराने के लिए साथ ले गए थे। सांसद के मुताबिक, रेस्तरां के मालिक सुमित सिंह और अमित गुप्ता ने यह कहकर बुलाया था कि उन्हें रेस्तरां का उद्घाटन करना है।
बीजेपी सांसद ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर पूरे मामले में रेस्तरां मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Published: 17 Apr 2018, 12:05 PM IST
पुलिस को लिखी चिट्ठी में बीजेपी सांसद ने मांग की है कि रेस्तरां की जांच कराई जाए और अगर कुछ गलत पाया जाता है तो इसे बंद कराने के साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Published: 17 Apr 2018, 12:05 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Apr 2018, 12:05 PM IST