बीजेपी की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी को पुलिस ने कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया है। कार दुर्घटना के बाद पुलिस ने आकाश मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। आकाश पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप है। गुरुवार रात आकाश की कार कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके में दीवार से टकरा गई थी। 21 साल के आकाश मुखर्जी पर आईपीसी की धारा 427, धारा 279 के तहत पुलिस ने केज दर्ज किया है।
Published: 16 Aug 2019, 9:59 AM IST
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आकाश मुखर्जी की कार गुरुवार देर रात रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब की बाउंड्री वॉल से टकरा गई थी। कार के टकराते ही दीवार का एक हिस्सा कार पर जा गिरा। बताया जा रहा है कि हादसे में आकाश मुखर्जी को मामूली चोट आई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आकाश मुखर्जी को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने आकाश से पूछताछ की थी। पुलिस केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच जारी है।
Published: 16 Aug 2019, 9:59 AM IST
गुरुवार रात हादसे के बाद बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “मेरा बेटा मेरे आवास के पास दुर्घटना का शिकार हो गया है। मैंने पुलिस को फोन किया, ताकि वे इसके कानूनी पहलुओं को देखें। कृपया कोई पक्ष नहीं लिया जाए, कोई राजनीति न की जाए। मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं और उसका ध्यान रखूंगी, लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए।”
Published: 16 Aug 2019, 9:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Aug 2019, 9:59 AM IST