हालात

जाटों पर से केस वापस लेने के हरियाणा सरकार के फैसले पर उठे सवाल, बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने किया विरोध

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को जाटों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने के फैसले पर अपनी ही पार्टी के सांसद राजकुमार सैनी के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सांसद राजकुमार सैनी ने फैसले को गलत बताया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने जाटों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का फैसला तो कर लिया, लेकिन अब इसे लेकर बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जाटों के खिलाफ दर्ज केस वापस लिए जाने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध किया है। सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। राज्य सरकार को दबाव में आकर जाटों के खिलाफ दर्ज केस को वापस नहीं लेने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश की दूसरी 35 बिरादरियों के लोगों में सरकार को लेकर गलत संदेश जा रहा है।

भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की ओर अमित शाह की जिंद में रैली नहीं होने देने की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जाट नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद सरकार ने 2016 में जाटों के खिलाफ दर्ज 70 से ज्यादा मुकदमों को वापस लेने का ऐलान किया था। सरकार के इस फैसले से 822 लोगों को राहत मिलने की बात कही जा रही थी। यही नहीं इससे पहले भी जाटों के खिलाफ दर्ज करीब 200 केस वापस लिए जा चुके हैं।

फरवरी, 2016 में जाट आंदोलन के दौरान राज्य में हिंसा भड़की थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने जाटों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Published: 15 Feb 2018, 1:56 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Feb 2018, 1:56 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया