प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दे रहे हैं, लेकिन उन्हीं की पार्टी के सांसद सांप्रदायिक बयान देकर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। मुंबई उत्तर से बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने ईसाई समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया है। मलाड के मालवानी में शिया कब्रिस्तान समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी सांसद ने ईसाइयों को ‘ब्रिटिश’ करार दिया।
Published: undefined
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, “ईसाई ब्रिटिश थे, इसलिए उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा नहीं लिया। देश को हिंदू या मुसलमानों ने नहीं, बल्कि सभी ने मिलकर आजाद करवाया था।”
Published: undefined
विवादित बयान को लेकर गोपाल शेट्टी की पूरे देश में कड़ी आलोचना हो रही है। वहीं उन्हीं की पार्टी बीजेपी ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया है। अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख गोपाल शेट्टी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मैंने जो कुछ कहा था, उसका गलत मतलब निकाला गया है। मैंने कभी भी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined