सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेताओं के बिगड़े बोल जारी है। ताजा मामला उत्तराखंड का है। जहां बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ ने विवादित बयान दिया है। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश राठौर ने मुस्लिम बहुल इलाके की तुलना पाकिस्तान की है। बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ का विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Published: 08 Oct 2019, 1:28 PM IST
बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ ने सड़क शिलान्यास के कार्यक्रम कहा, “यह सड़क 67 किमी लंबी है, हमारे विधानसभा क्षेत्र का दायरा भी 67 किमी है। इसमें 52 प्रतिशत हिस्सा तो मुस्लिम बहुल्य इलाके में आता है जो टोटल पाकिस्तान है।”
Published: 08 Oct 2019, 1:28 PM IST
बीजेपी विधायक सुरेश ने कहा कि, “हमारी राजनीति केवल 48 प्रतिशत वोटों पर आधारित है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि सड़क निर्माण प्रभावशाली ढंग से हो और यहां किसी भी शिकायत या गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। बता दें कि ज्वालापुर क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाका है और यह हरिद्वार जिले में आता है। यह सीट 2012 से बीजेपी के कब्जे में है।”
Published: 08 Oct 2019, 1:28 PM IST
बीजेपी नेताओं के बिगड़े बोल की कहानी कोई नयी बात नहीं है। इसके पहले भी सत्ता के नशे में चूर बीजीपे नेता विवादित बयान दे चुके हैं। हाल ही में यूपी के फतेहाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक जितेंद्र वर्मा ने अधिकारियों को धमकाते हुए कहा था कि जो काम नहीं करेंगे उसे जूता मारेंगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
Published: 08 Oct 2019, 1:28 PM IST
इस वीडियो में वह कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि कोई सही काम होगा तो स्वयं आ जाएंगे और जूते मारकर काम कराएंगे। वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक कहते दिख रहे हैं कि जब तक हम लोग मन नहीं बना लेंगे, तब तक भ्रष्टाचार बंद नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि यदि किसी का सही काम होगा तो बता देना। वह चाहे थाने का हो या तहसील का हो। उन्हें फतेहाबाद से वहां तक जाने में एक घंटा लगेगा। उसको वहीं आकर जूतों से मारूंगा।
इसे भी पढ़ें: यूपी: सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, अधिकारियों को कहा- जूते मारकर कराऊंगा काम, वीडियो वायरल
Published: 08 Oct 2019, 1:28 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 08 Oct 2019, 1:28 PM IST