यूपी में बीजेपी नेता सत्ता के नशे में चूर है। ताजा मामला यूपी के धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से देखने को मिला। जहां बीजेपी सांसद रेखा वर्मा पर पुलिस के एक सिपाही ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। लखीमपुर की मोहम्मदी कोतवाली में तैनात सिपाही श्याम सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी सांसद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Published: 11 Jun 2019, 10:32 AM IST
मोहम्मदी कोतवाली के सिपाही श्याम सिंह ने बताया कि सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी में बीजेपी के एक कार्यकर्ता सम्मान समारोह से वापस जा रही थीं। इस दौरान मोहम्मदी कोतवाली पुलिस की एक गाड़ी उनको स्कॉर्ट कर रही थी। इस स्कॉर्ट में शामिल सिपाही श्याम सिंह का आरोप है कि धौरहरा सांसद ने बीच रास्ते में उसको थप्पड़ रसीद कर दिया। साथ ही वर्दी उतारने की धमकी दे डाली।
Published: 11 Jun 2019, 10:32 AM IST
पीड़ित श्याम सिंह का कहना है कि वो 9 जून को एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे। उस दौरान रेखा वर्मा ने बिना किसी कारण उन्हें अपमानित करने वाला बयान दिया, थप्पड़ जड़ा और चलते बनीं। उन्होंने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है और उम्मीद है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। बता दें कि इस संबंध में पुलिस ने बीजेपी सांसद रेखा वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Published: 11 Jun 2019, 10:32 AM IST
वहीं बीजेपी सांसद रेखा वर्मा का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। मोहम्मदी कोतवाली की पुलिस अवैध खनन करा रही है। उसके इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने के लिए शासन को लिखा गया है। ये सब बातें पुलिस अपने बचाव के लिए कर रही है।
Published: 11 Jun 2019, 10:32 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Jun 2019, 10:32 AM IST