हालात

लखनऊ के बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन, पत्नी और बेटा भी संक्रमित

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव का शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। उनका इलाज पीजीआई में चल रहा था, जहां वह एक हफ्ते से वेंटिलेटर पर थे। दिवंगत विधायक की पत्नी और बेटा भी संक्रमित हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लख़नऊ में पश्चिमी क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना के कारण निधन हो गया है। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से बीते 15 दिनों से पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। हालत खराब होने पर बीते 7 दिनों से वे वेंटिलेटर पर थे। बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने 76 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है।

Published: undefined

बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव लगभग 15 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। बीजेपी विधायक के साथ ही उनके निजि सचिव भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। इस समय दिवंगत विधायक की पत्नी और उनके पुत्र भी संक्रमित हैं। दोनों का इलाज चल रहा है।

Published: undefined

बीजेपी विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बीजेपी विधायक की मौत पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

Published: undefined

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। हर दिन के साथ मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। क्या आम और क्या खास, किसी को भी ये जानलेवा वायरस नहीं छोड़ रहा है। आज दिन में ही सत्तारूढ़ बीजेपी के औरैया से विधायक रमेश चंद्र दिवाकर का कोरोना से निधन हो गया। आज एक दिन में बीजेपी के दो विधायकों की कोरोना से मौत हो गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया