हालात

यूपी: हाई कोर्ट में बीजेपी विधायक की बेटी के दलित पति की पिटाई, कोर्ट का साक्षी-अजितेश को सुरक्षा देने का आदेश

बरेली के बिथरी चैनपुर से बीजेपी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा से शादी करने वाले अजितेश कुमार की आज इलादबाद हाई कोर्ट मेंपिटाई होने की जानकारी सामने आई है। दूसरी ओर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी पुलिस को सुरक्षा देने का आदेश दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार की शादी पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। अब अजितेश कुमार के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट में मारपीट की गई है। इस बात की पुष्टि उनके वकील ने की है। दरअसरल बीजेपी के बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश की शादी को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर पहुंचे थे। उनकी सुरक्षा की याचिका पर सुनवाई होनी थी। जहां अजितेश के साथ एक काले कपड़े पहने हुये युवक ने मारपीट की। दूसरी ओर कोर्ट ने सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं।

Published: undefined

साक्षी मिश्रा और अजितेश कुमार के वकील ने कहा, “हाईकोर्ट ने पुलिस को उन्हें सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं। सिर्फ अजितेश के साथ मारपीट की गई। अभी नहीं पता चला है कि वे लोग कौन थे। लेकिन इससे यह साबित होता है कि उनकी जान को खतरा है, जिसकी वजह से वे सुरक्षा मांग रहे हैं।” वकील का कहना है कि वो कोर्ट चेंबर के अंदर थे, जब वो शोर-शराबा सुनकर बाहर आये तो उन्होंने देखा कि अजितेश की कुछ लोग पिटाई कर रहे थे।

Published: undefined

गौरतलब है कि दलित युवक अजितेश से शादी करने वाली विधायक की बेटी साक्षी ने इससे पहले पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी और अपनी जान को खुद के पिता से खतरा बताया था। विधायक की बेटी साक्षी का अजितेश कुमार के साथ वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के माध्यम से दोनों ने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार की थी कि उसके पिता और विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की और पिता के एक सहयोगी से जान का खतरा है और ऐसे में उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाय। साक्षी ने आरोप लगाया था कि सभी लोग मिलकर उसकी और उसके पति की हत्या करना चाहते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया