उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ माने जाने वाले गोरखपुर में बीजेपी को 2014 के मुकाबले 5 फीसदी वोटों का नुकसान हुआ है। वहीं समाजवादी पार्टी को 27 फीसदी वोटों का फायदा हुआ है। 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा को 22 फीसदी 22 फीसदी वोट मिले थे। लेकिन इस बार उसे 49 फीसदी वोट मिले हैं।
उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी को 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 13 फीसदी वोटों का नुकसान हुआ है, जबकि समाजवादी पार्टी को 20 फीसदी का फायदा हुआ है। 2014 के लोकसभा चुनाव में फूलपुर से यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 52 फीसदी वोट मिले थे जो इस बार घटकर 39 फीसदी रह गए। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के हिस्से में 20 फीसदी वोट आए थे जोकि इस बार 27 फीसदी बढ़कर 47 फीसदी हो गए। यानी समाजवादी पार्टी के खाते में बीएसपी और बीजेपी दोनों के वोट आए हैं। समाजवादी पार्टी को मिले कुल वोटों में करीब दो तिहाई बीएसपी के खाते से आया है।
इसी तरह बात करें बिहार की अररिया सीट की तो यह सीट आरजेडी के ही पास वापस आई है। आरजेडी नेता तस्लीमुद्दीन की मृत्यु से खाली हुई सीट को उनके ही बेटे सरफराज आलम ने जीता है। इस सीट पर 2014 के मुकाबले इस बार आरजेडी को 7 फीसदी वोट ज्यादा मिले हैं। उसके हिस्से में 49 फीसदी वोट आए, जबकि पिछली बार उसे 42 फीसदी वोट मिले थे। बीजेपी को इस बार जेडीयू के वोटों का फायदा हुआ और उसे पिछली बार के मुकाबले ज्यादा वोट मिले। लेकिन जेडीयू के वोटों का करीब दो तिहाई हिस्सा आरजेडी के पक्ष में गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined