हालात

ग्वालियर के बाद तोमर के मुरैना में भी बीजेपी ने गंवाया मेयर पद, कांग्रेस ने 25 साल बाद रीवा में भी दर्ज की जीत

ग्वालियर, रीवा और मुरैना में कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ताओं में विश्वास बढ़ेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग को बीजेपी के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र तोमर का गढ़ माना जाता है। रीवा की सभी 8 विधानसभा सीट बीजेपी के पास है, जबकि सांसद भी बीजेपी से ही हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना में कांग्रेस से ग्वालियर का मेयर पद गंवाने के बाद ग्वालियर-चंबल संभाग में सत्तारूढ़ बीजेपी को एक और झटका लगा है। बीजेपी ने दूसरे चरण में मुरैना नगर निगम में मेयर पद गंवा दिया है, जो पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का गृह क्षेत्र है।

Published: 20 Jul 2022, 8:18 PM IST

वहीं कांग्रेस ने 25 साल बाद रीवा नगर निगम के महापौर पद पर भी बीजेपी को बुरी तरह हरा दिया है। रीवा के मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा (बाबा) ने बीजेपी के प्रबोध व्यास को हराकर जीत हासिल की। इसी तरह, मुरैना में मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी ने बीजेपी की मीना जाटव को हराया।

बुधवार को दूसरे चरण की मतगणना में घोषित पांच नगर निगम परिणामों में से बीजेपी और कांग्रेस दोनों को दो-दो मेयर पद मिले हैं। बीजेपी ने रतलाम और देवास नगर निगमों में मेयर पदों को बरकरार रखा, जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार ने कटिनिया मेयर पद पर जीत हासिल की।

Published: 20 Jul 2022, 8:18 PM IST

इसी के साथ मध्य प्रदेश के 16 नगर निगमों में बीजेपी ने 9 (पहले चरण में सात और दूसरे चरण में दो) महापौर पदों पर कब्जा जमाया है। विपक्षी कांग्रेस, जो पिछले चुनावों में सभी महापौर पदों को खो चुकी थी, पांच मेयर पद (पहले चरण में 3 और दूसरे चरण में 2) जीतने में कामयाब रही है। जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को एक मेयर पद (सिंगरौली) और एक निर्दलीय उम्मीदवार को कटनी में जीत मिली है।

Published: 20 Jul 2022, 8:18 PM IST

मध्य प्रदेश में 1999 में महापौर पदों के लिए सीधे चुनाव की शुरूआत के बाद से यह पहली बार है जब कांग्रेस के पास पांच महापौर होंगे। ग्वालियर के मेयर पद पर कांग्रेस की जीत और अब रीवा और मुरैना में जीत से पार्टी कैडर का विश्वास बढ़ेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग को बीजेपी के दो दिग्गज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर का गृह क्षेत्र माना जाता है। रीवा में कुल आठ विधानसभा सीटें हैं और 2018 में सभी 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। रीवा से सांसद भी बीजेपी से ही हैं।

Published: 20 Jul 2022, 8:18 PM IST

नगर निकाय चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मुरैना में कांग्रेस पार्टी ने पहली बार प्रचंड जीत दर्ज की है। मुरैना के साथ ही पूरे ग्वालियर-चंबल पट्टी के लोगों ने कहा है कि वे पूरी तरह कांग्रेस पार्टी के साथ हैं। यह जीत जनता की जीत है और 15 महीने बाद मध्य प्रदेश में बड़े बदलाव का आह्वान है।

Published: 20 Jul 2022, 8:18 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 Jul 2022, 8:18 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया