मध्य प्रदेश के सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक स्थानीय नेता ने कथित तौर पर हवा में गोलियां चलाईं और एक भोजनालय में तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी सागर जिला पंचायत सदस्य सरबजीत सिंह ने घटनास्थल पर सादे कपड़ों में मौजूद एक पुलिसकर्मी के साथ भी कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया।
Published: undefined
पुलिस निरीक्षक सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में सरबजीत सिंह और तीन अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सागर-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे पर मंगलवार को हुई घटना के पांच दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined